कन्नौज संदेश महल
कन्नौज संसदीय क्षेत्र 42 में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए नामांकन के अंतिम दिन गुरुवार को समाजवादी पार्टी से अखिलेश यादव ने नामांकन के चार सेट दाखिल किए। भाजपा उम्मीदवार सुब्रत पाठक ने नामांकन के तीन सेट दाखिल किए। इससे पहले मंगलवार को सुब्रत पाठक नामांकन का एक सेट दाखिल कर चुके हैं। इसके अलावा निर्दलीय प्रत्याशी पुरुषोत्तम, जर्रार खां,भानु प्रताप सिंह, शिवांक, विजय कुमार,शोभित सिंह, राजेश सिंह चैहान, राधा रानी आल इण्डिया फरवर्ड ब्लाक से सुभाष चन्द्र, संयुक्त जनादेश पार्टी से आनन्द कुमार, राष्ट्रीय समाज दल से सुनील कुमार, भारतीय कृषक दल से प्रमोद कुमार यादव ने नामांकन किया। आज अंतिम दिन कुल 14 नामांकन हुए। इस तरह 18 से 25 अप्रैल तक कुल 28 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है।