करहल पुलिस ने एक नाजायज तमंचा सहित अभियुक्त को गिरफतार कर भेजा न्यायालय

 

हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार

जनपद मैनपुरी पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मैनपुरी व अपर पुलिस अधीक्षक राहुल मिठास मैनपुरी के कुशल निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी करहल के नेतृत्व में चलाये जा रहे “आँपरेशन शिकंजा” अभियान के क्रम में करहल थाना प्रभारी कुशल पाल सिंह उपनिरीक्षक श्रीकृष्ण को मुखविर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति जिसने डकैत धन सिंह कैवट के साथ मिलकर दिनांक 16.अक्टूवर.2023 को थाना पृथ्वीपुर जिला निवाडी मध्यप्रदेश से दो अध्यापकों का अपहरण किया था जिनसे दस दस लाख रुपये की फिरौती की माँग की गयी थी पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस व बदमाशों में दोनो ओर से गोलीबारी हुई गोलीबारी होने पर यह लोग दोनो अध्यापकों (अपहताओं) को छोडकर भाग गये थे बाद में धन सिंह केवट डकैत और धर्मेन्द्र, अरविन्द तथा धन सिंह के इ स के साले को मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया जिसमें मुकेश कुमार यादव पुत्र स्व० इन्द्रपाल सिंह निवासी ग्राम गढिया अहलादपुर थाना करहल जनपद मैनपुरी व इसी के गाँव का अतुल पुत्र बेगम सिंह यादव (घटना के वक्त कार का चालक) लगातार फरार चल रहे थे उनमें से एक अभियुक्त ग्राम कंझरा की तरफ से कस्बा करहल की तरफ आ रहा है। थाना करहल पुलिस द्वारा मुखविर की इस सूचना पर सेंगर नदी पुल के पास से अभियुक्त मुकेश कुमार पुत्र स्व० इन्द्रपाल सिंह निवासी ग्राम गढ़िया अहलादपुर थाना करहल जनपद मैनपुरी को गिरफ्तार किया गया। मुकेश कुमार उपरोक्त हत्या के मुकदमें में आजीवन कारावाश की सजायाफ्ता है जो उच्च न्यायालय से जमानत पर रिहा चल रहा था। अभियुक्त के कब्जे से मौके पर एक अदद तमंचा 315 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। अभियुक्तों को गिरफतार कर कानूनी कार्रवाई करके न्यायालय भेज दिया।

error: Content is protected !!