करहल मे 40 लाख कीमत गौशाला का किया गया उद्घाटन

 

हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार

जनपद मैनपुरी में 03 जून को जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने विकास खंड करहल के ग्राम अतिकुल्लापुर में 200 पशु क्षमता की रू. 40 लाख की लागत से नव-निमिर्त निराश्रित गौ-संरक्षण केंद्र का उद्घाटन करते हुए कहा कि आश्रय स्थल के संचालित होने से क्षेत्र के किसानों को निराश्रित गोवंश से निजात मिलेगी साथ ही निराश्रित गोवंशों की गौ-संरक्षण केंद्र में बेहतर देखभाल होगी। उन्होंने खंड विकास अधिकारी, पशु चिकित्साधिकारी, ग्राम प्रधान से कहा कि गौशाला का बेहतर ढंग से संचालन किया जाए, अभी गौशाला में मात्र 60 गोवंश संरक्षित हैं, क्षेत्र के आस-पास के अन्य गौवंशों को पकड़कर गौशाला में संरक्षित किया जाए, पशु चिकित्साधिकारी संरक्षित पशुओं के स्वास्थ्य की देखभाल करें, गौशाला में पशुओं के लिए पयार्प्त मात्रा में दवाएं उपलब्ध रहें, जो भी पशु संरक्षित हो, उनकी शत-प्रतिशत ईयर टेगिंग की जाए, नर गोवंश का बधियाकरण कराया जाए, गौशाला में संरक्षित पशुओं के लिए हरे चारे की उपलब्धता हेतु गांव में उपलब्ध चरागाह की भूमि को गौशाला से सबद्ध किया जाए और उसमें हरे चारे की बुवाई कराई जाए मौके पर उपस्थित तहसीलदार करहल ने बताया कि गांव में उपलब्ध चरागाह की भूमि गाटा संख्या-8, 19, 20, 387, लगभग 40 बीघा भूमि को गौशाला से अटैच कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि गौशाला को स्वावलंबी, आय के संशाधन बढ़ाये जाने के लिए गोबर से कंडे, अगरबत्ती आदि बनाकर बिक्री की जाए, वर्मी कंपोस्ट से खाद बनाकर बेची जाए, दुधारू गाय के दूध की बिक्री की जाए, विभिन्न स्रोतों से प्राप्त धनराशि का पूरा विवरण रखा जाए।
श्री सिंह ने सचिव, ग्राम प्रधान से कहा कि पशुपालकों द्वारा पशुओं को छुट्टा न छोड़ने के लिए प्रेरित किया जाये यदि किसी पशुपालक द्वारा पशुओं को निराश्रित छोड़ा जाए तो ऐसे पशुपालकों को चिन्हित कर उन्हें नोटिस जारी किया जाए, एक बार छोड़ने की दशा में रू. 01 हजार एवं पुनः छोड़ने की दशा में रु. 02 हजार का जुमार्ना भी वसूला जाए। उन्होंने उद्घाटन के अवसर पर आयोजित कायर्क्रम में उपस्थित महिलाओं, स्वयं सहायता समूह की सदस्यों का आह्वान करते हुए कहा कि अपनी आथिर्क स्थिति सुधारने के लिए समूह से जुड़ें, संचालित समूह अपने-अपने समूह की आय में वृद्धि के लिए कार्य करें।
पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं की शिक्षा, सुरक्षा के लिए तमाम अभियान संचालित की हैं, प्रत्येक थाने में महिला हेल्प-डेस्क की स्थापना कर वहां महिला पुलिसकमीर् ही तैनात किए गए हैं ताकि पीड़ित महिला निःसंकोच अपनी बात कह सके, इसके अतिरिक्त महिला बीट कांस्टेबल भी तैनात की गई हैं, जो गांव-गांव जाकर विभिन्न योजनाओं के साथ-साथ महिला सुरक्षा के संबंध में महिलाओं से संवाद कर उन्हें जागरूक कर रही हैं। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी ग्रामीण को कोई समस्या हो तो तत्काल 112 पर कॉल कर सहायता प्राप्त करें, साइबर ठगी से बचने के लिए सतकर् रहें, किसी भी लालच में न आए, लालच में आकर अपना आधार नंबर, बैंक खाता संख्या, ओ.टी.पी. आदि शेयर न करें, सतर्क रहें, आपस में मेल-जोल से रहकर अपने गांव को विकास के पथ पर आगे ले जाने की दिशा में कार्य करें, आपसी झगड़ों से विकास बाधित होता है, इसलिए किसी भी विवाद में न पड़ें।
परियोजना निदेशक डी.आर.डी.ए. सत्येंद्र कुमार ने प्रधानमंत्री आवास योजना, जिला पंचायत राज अधिकारी अविनाश चंद ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निमार्ण, ओ.डी.एफ. प्लस, कूड़ा संग्रहण केंद्र, प्लास्टिक बैंक, पुराने शौचालयों की मरम्मत योजना, जिला कृषि अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने प्रधानमंत्री किसान-सम्मान योजना, निःशुल्क बीज वितरण योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, खंड विकास अधिकारी करहल रूक्मणी देवी ने अमृत सरोवर योजना, पेंशन योजना, पशु चिकित्साधिकारी ने पशुधन बीमा योजना, पशु टीकाकरण के बारे में विस्तार से ग्रामीणों को जानकारी दी, ग्राम प्रधान कैप्टन जयवीर सिंह ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान तहसीलदार करहल कमल कुमार के अलावा क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायत के सदस्य, ग्राम स्तरीय कर्मी आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!