हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी करहल आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर कुर्रा थाना क्षेत्र हुई सड़क दुर्घटना में चार लोग घायल हो गये। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया।थानाध्यक्ष अमित सिह ने बताया कि गाडी नं0- एचआर98डी 5827 टियागो जो कि सोनभद्र से दिल्ली जा रही थी जिसमे 04 लोग चालक संजय चौहान पुत्र चन्द्रिका चौहान निवासी आर्यानगर दिल्ली उम्र 35 वर्ष 02 पत्नी अनीता पत्नी संजय चौहान 3. लडका सौरभ उम्र 10 वर्ष लडका 04. मंयक उम्र 06 वर्ष ) सवार थे जो कि 97.600 किमी पर अचानक बारिश की बजह से गाडी अनियंत्रत होकर नीचे गिर गयी घायलो को यूपीडा की सहायता से पीजीआई सैफई भिजवा दिया गया है।