करोड़ों की लागत से होगा छाता रेलवे स्टेशन खड़ंजे का निर्माण कार्य

रिपोर्ट/- प्रताप सिंह मथुरा संदेश महल समाचार

छाता से खण्ड विकास कार्यालय के बीच से रेलवे स्टेशन की और जाने वाले खरंजे पर पूर्व सभासद केसों मुखिया के आवास पर कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण के प्रतिनिधि चौधरी नरदेव सिंह का स्वाफ़ा व नोटों की माला से कॉलोनी वासियो ने स्वागत किया। तत्पश्चात सभी कॉलोनी के गणमान्य लोगों ने पूर्व चेयरमैन राजपाल सिंह व छाता देहात प्रधान कृष्णकांत उर्फ बॉबी चौधरी का चांदी का मुकुट व स्वाफ़ा पहनाकर स्वागत किया। वही कॉलोनी वासियो ने नरदेव चौधरी से कहा कि सभी लोग मेन खरंजा नहीं बनने से परेशान हैं। वही बरसात के दिनों में खरंजे पर पानी भर जाने के कारण निकलना भी दुर्भर हो जाता है। उनकी पीड़ा को समझते हुए कॉलोनी वासियो को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री प्रतिनिधि नरदेव चौधरी ने कहा कि आने वाले दस दिनों के अन्दर इस मेन खरंजे का निर्माण कार्य चालू हो जाएगा। जिसका शिलान्यास केबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण के द्वारा किया जाएगा। इस मौके पर पूर्व चेयरमैन ठाकुर राजपाल सिंह , छाता देहात प्रधान बॉबी चौधरी , किशन मास्टर , परषोत्तम चौधरी , पूर्व सभासद केशो मुखिया , रुप चौधरी , छितो बाबू सतपाल चौधरी समेत अन्य कॉलोनीवासी मौजूद रहे

error: Content is protected !!