कलम का सफरनामा में प्रकाशित किया जाएगा कलमकारों का परिचयात्मक विवरण

रिपोर्ट/- जयप्रकाश रावत बाराबंकी संदेश महल समाचार

बाराबंकी। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत जनपद के कलमकारों का परिचयात्मक विवरण एकत्र कर प्रस्तावित पुस्तक “बाराबंकी: कलम का सफरनामा” में प्रकाशित किया जाएगा। इस पुस्तक का संयुक्त सम्पादन प्रदीप सारंग व पंकज कँवल करेंगे।
उक्त जानकारी देते हुए राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता अवधी आराधक डॉ राम बहादुर मिश्रा ने बताया कि जनपद  में स्वाधीनता संघर्ष का इतिहास लेखन लगभग पूर्ण हो चुका है जिसका प्रकाशन उत्तर प्रदेश सरकार का संस्कृति विभाग कराएगा। इसके बाद निजी परियोजना के तहत कलमकारों का परिच्यात्मक विवरण एकत्र करने का कार्य आरम्भ किया जा रहा है। इस पुस्तक में जनपद के समस्त साहित्य आराधकों व किसी भी अखबार में कलम चला रहे पत्रकारों के साथ साथ बाराबंकी जनपद से प्रकाशित होने वाले सभी पत्र पत्रिकाओं का विवरण भी प्रकाशित किये जाने का निर्णय  विद्वानों की बैठक में लिया गया है।
डॉ मिश्रा ने यह भी बताया कि इस वृहद परियोजना  की परामर्शदाता समिति में साहित्यकार समीक्षक डॉ0 विनय दास, डॉ सीताराम सिंह, अजय सिंह ‘गुरुजी’, डॉ0 श्याम सुंदर दीक्षित, डॉ बलराम वर्मा, रामकिशोर तिवारी ‘किशोर’ व डॉ0 अम्बरीष ‘अम्बर’ डॉ सुजीत चतुर्वेदी, मूशा खाँ अशान्त शामिल हैं तथा सहयोगी के रूप में कवि अजय प्रधान, प्रदीप महाजन, आशीष आनन्द, अनुपम वर्मा, कुमार पुष्पेंद्र,  रत्नेश कुमार, सदानन्द को शामिल/ नामित किया गया है।संपादक प्रदीप सारंग ने अपने सम्बोधन में कहा कि पूर्वज साहित्यकार जन्मभूमि दर्शन यात्रायें करके एकत्रित किया गया विवरण पुस्तक रूप में प्रकाशित करने के उपरांत साहित्य, संस्कृति और कला से जुड़े कर्मियों का विवरण एकत्र कर प्रकाशित करने में सभी का सहयोग आमंत्रित है। सात अध्यायों में विभक्त पुस्तक में कवि, लेखक, पत्रकार, लोक गायक, कलाकार, चित्रकार, के साथ  जनपद से प्रकाशित समाचार पत्र पत्रिकाओ,  शैक्षिक संस्थानों की पत्रिकाओं, साहित्यिक संस्थाओं का विवरण आदि शामिल किया जाएगा। तैयारी बैठक के दौरान संपादक पंकज कँवल ने सामाजिक परिमार्जन के हिमायती सभी कलमकारों से अपील की है कि जिनकी जन्मभूमि व कर्मभूमि बाराबंकी है, अपना विवरण विवरण निर्धारित प्रारूप पर ईमेल editorpankajkanwal@gmail.com द्वारा उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि एक गूगलफार्म भी तैयार किया जा रहा है, ताकि सभी लोगों द्वारा उपलब्ध कराई गई सूचनाओं में एकरूपता रहे। श्री कँवल ने यह भी जानकारी साझा की है कि किसी कलमकार से कोई शुल्कआदि नहीं लिया जाएगा।

error: Content is protected !!