भोजपुरी के स्टार सिंगर देवानंद देव के पारंपरिक गीत व लोकगीत अपने आप में एक अलग ही मिसाल हैं. वो अपने गानों के जरिए भोजपुरी की संस्कृति और परंपरा को दिखाते हैं. ऐसे में लोक गायक देवानंद देव का नया दर्दभरा म्यूजिक वीडियो ‘कवन भईल तकलीफ’ यूट्यूब पर जारी कर दिया गया है. इसे दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जाता है।
गाना यूट्यूब पर वायरल हो रहा है. पसंद आ रहा है। ‘कवन भईल तकलीफ’ का वीडियो वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से जारी किया गया है. इस गाने को सिंगर ने अपनी खास शैली में गाया है. इस गीत का वीडियो भी बहुत ही बेहतरीन बनाया गया है. कह सकते हैं कि जितना अच्छा गीत-संगीत है, उतना ही अच्छा इसका फिल्मांकन किया गया है. इस सांग में भोजपुरी इंडस्ट्री की क्यूट गर्ल सबा खान फीचर कर रही हैं।
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत ‘कवन भईल तकलीफ’ के निर्माता रत्नाकर कुमार, सिंगर देवानंद देव, गीत सरोज सरगम और शुभम जी, संगीत पंकज सिंह, निर्देशक भोजपुरिया, कोरियोग्राफर गोल्डी बॉबी, एडिटिंग मीत जी, म्यूजिक कंपोजर सुनील जी, सहयोग अनुज सिंह झब्बू, राकेश कुमार, सुधीर सागर, सरोज सरगम, हरिवंश जी, विशेष आभार बब्बन जी, दीपू बाबा विजय जी, रोहित जी, आशुतोष शर्मा हैं।