कागज पर खेत समतलीकरण जांच में मिली गन्ने की फसल वीडियो निलंबित

सूर्य प्रकाश मिश्र
सीतापुर संदेश महल
वीडीओ को मनरेगा धनराशि का दुरुपयोग करना मंहगा पड़ा। बिसवां बीडीओ की रिपोर्ट पर वीडीओ पंकज कुमार सागर को डीडीओ ने निलंबित कर दिया है।
मिली जानकारी अनुसार विसवां ब्लॉक की ग्राम पंचायत भागीपुर में बीते वित्तीय साल में मनरेगा से प्रस्तावित व स्वीकृत अमर सिंह के खेत का समतलीकरण कार्य बीडीओ ने तकनीकी सहायक व जेई के संग निरीक्षण किया। उन्हें कार्य स्थल पर कुछ हिस्से पर गन्ने की फसल मिली।
स्वीकृत लागत एक लाख 28 हजार 370 रुपये के सापेक्ष नौ से 15 अप्रैल तक 258 मानव दिवस सृजित करते हुए 61,325 रुपये का भुगतान किया गया। मस्टर रोल और माप पुस्तिका पर वीडीओ की ओर से मापांकन व मूल्यांकन करते हुए मनरेगा योजना में कूट रचना करते हुए बिना कार्य के भुगतान किया गया।
वीडीओ पंकज कुमार सागर से बीडीओ ने जवाब तलब किया, जिसका उत्तर उन्होंने नहीं दिया। वह कर्मचारी आचरण नियमावली के विपरीत आचरण करने के लिए प्रथम दृष्टया दोषी मिले। जिला विकास अधिकारी ने वीडीओ पंकज कुमार सागर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

error: Content is protected !!