कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं ने लगाई श्रद्धा की डुबकी

रिपोर्ट– घनश्याम त्रिपाठी
संतकबीरनगर, संदेश महल समाचार

प्रशासनिक व्यवस्था के चलते मेले में रही चाक-चौबंद व्यवस्था

जिले के दक्षिणांचल में धनघटा तहसील के विड़हरघाट, चहोड़े व मयन्दी स्थित सरयू घाटों पर कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मंगलवार को लाखों की श्रद्धालुओं ने श्रद्धा की डुबकी लगाई ।इस अवसर अवसर पर प्रातः 2:00 बजे से ही श्रद्धालुओं के डुबकी लगाने का सिलसिला शुरू हो गया था। सरयू में डुबकी लगाने के बाद श्रद्धालु कपूर अगरबत्ती जलाते हुए गोदान , दान दक्षिणा अर्पित किए। प्रशासन के तरफ से बिड़हर घाट पर सरयू के तट पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए बैरियर लगाए गए थे। जिससे कोई अनहोनी घटना न हो सके। इस वर्ष तहसील प्रशासन द्वारा उमरिया बाजार चौराहे से चार पहिया व दो पहिया वाहनों को स्नान घाट तक जाने से रोकने के लिए कुल चार बैरियर लगाए गए थे। उमरिया बाजार से होकर मेला क्षेत्र तक चार पहिया व दो पहिया वाहन मेला क्षेत्र तक प्रवेश नही करने पा रहा था ।जिससे प्रशासनिक व्यवस्था के चलते उमरिया बाजार से बिड़हर घाट तक कहीं भी जाम की समस्या नहीं रही। बिड़हरघाट पुल से अंबेडकरनगर सीमा पर वाहनों को प्रवेश के लिए रोक दिया गया था। महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला थाना प्रभारी सरोज शर्मा व महिला चौकी प्रभारी धनघटा श्रीमती गौरी शुक्ला अपने महिला कांस्टेबल के साथ पल-पल मेला क्षेत्र में निगरानी करते हुए दिखी। इस अवसर पर एसडीएम धनघटा डॉ रविंद्र कुमार ,तहसीलदार रत्नेश त्रिपाठी ,पुलिस क्षेत्राधिकारी रामप्रकाश, इंस्पेक्टर महुली संतोष मिश्रा, चौकी प्रभारी बिड़हर घाट धर्मेंद्र यादव ,महिला चौकी प्रभारी धनघटा दीवान राजेश तिवारी समेत तमाम पुलिसकर्मियों ने मेले में सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाले हुए थे ।इस अवसर पर मेला क्षेत्र में कहीं भी किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं घटने पायी।

error: Content is protected !!