रिपोर्ट –घनश्याम त्रिपाठी
संतकबीरनगर, संदेश महल समाचार
भाजपा विधायक कार्यालय पर जश्न का माहौल
जिले के धनघटा तहसील के हैसर बाजार ब्लाक पर शुक्रवार को ब्लाक प्रमुख के उप चुनाव में धनघटा विधायक गणेश चन्द्र चौहान की पत्नी कालिन्दी चौहान कुल 57 मत पाकर नई ब्लाक प्रमुख बनी। जीत के बाद विधायक कार्यालय धनघटा पर कार्यकर्ताओं ने मौजूद लोगो के साथ जश्न मनाया । कार्यालय पर कार्य कर्ताओं ने अबीर गुलाल उड़ाते हुए पटाखे फोड़ा व एक दूसरे को मिठाइयां खिलाई। विदित हो कि कल पर्चा वापसी के बाद ब्लाक प्रमुख पद के दो प्रत्याशी विधायक गणेश चौहान की पत्नी कालिन्दी चौहान तथा प्रिन्स अगम सिंह के पक्ष की प्रमुख पद की प्रत्याशी बिन्दू देबी आमने सामने थी । शुक्रवार को मतगणना के बाद बिन्दू देवी को 40तथा कालिन्दी चौहान को 57 मत मिले । वही इस दौरान 2 मत अबैध मिले। हैसर ब्लाक प्रमुख के इस उप चुनाव में ब्लाक परिसर पुलिस छावनी में तब्दील हो गया था। विधायक गणेश चौहान की पत्नी कालिन्दी चौहान बिन्दू देबी से 17 मत अधिक प्राप्त कर विजयी घोषित हुई।इस दौरान कही किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं घटित हुई।