किन्नर समाज ने की अनोखी पहल बयासी कन्याओं की शादी में किया कन्यादान

प्रताप सिंह
मथुरा संदेश महल समाचार
जनपद मथुरा के कस्बा शेरगढ़ में स्थित मंगलेश्वर बगीची पर निस्वार्थ सेवा संस्थान के द्वारा रविवार को संपन्न हुए सर्व जातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन में किन्नर समाज में जाकर ₹11000 संस्थान को नगद दिया है व सभी 82 वर वधु को एक एक साड़ी व एक एक जोड़ी कपड़े का कन्यादान कर स्टेज पर ही बधाई गीत गाए इस संदर्भ में शेरगढ़ के किन्नर समाज की अध्यक्ष तमन्ना किन्नर ने बताया कि आज मैं गरीब कन्याओं का कन्यादान कर अपने आप धन्य किया है व पुण्य लाभ कमाया है क्योंकि हमें ईश्वर ने ऐसा जीवन दिया है जिससे कि हमारा कोई घर परिवार नहीं होता है मैं और मेरे सभी साथी जो भी हम आप सभी के घर परिवारों से मांग कर लाते हैं उसी से हम अपना जीवन यापन करते व ऐसी समारोह में जाकर दान करते हैं और ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि अगले जन्म में हमें इस जीवन से मुक्ति दिलाएं वही संस्थान के संस्थापक गोपाल महाराज ने भी किन्नर समाज की अनोखी पहल को देखकर भूर भूर प्रशंसा की और स्टेज पर मौजूद कस्बा वासियों ने भी इस अनोखी पहल की प्रशंसा की और बताया कि पहले भी यह तमन्ना किन्नर हमारे कस्बे में कई बार भंडारा व गरीब कन्याओं की शादी में जाकर भात भी भरा है इस मौके पर शेरगढ़ भारतीय जनता पार्टी मंडल महामंत्री बांकेलाल गर्ग, महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष सोनिया गर्ग, विपिन निषाद विवेक निषाद बालकृष्ण निषाद पंडित सुरेश चंद शर्मा आदि कस्बे के समाजसेवी जनप्रतिनिधि व सम्मेलन में बाहर से आए हैं सभी अतिथियों ने किन्नर समाज की इस अनोखी पहल का भूर भूर स्वागत किया।

error: Content is protected !!