किशनी पुलिस ने किया खुलासा आरोपियों को नगदी,तमंचे सहित गिरफ्तार कर भेजा जेल

 

रिपोर्ट
हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार

जनपद मैनपुरी थाना क्षेत्र किशनी में आठ अक्टूबर को नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन डॉ.हाकिम सिंह यादव के बिधूना मार्ग पर खड़सरिया गांव के पास स्थित ईंट भट्टे पर मजदूर ठेकेदार शाहिद पुत्र हसरूद्दीन निवासी सलारपुल थाना नखासा जनपद सम्भल भट्टे पर लगे नल पर नहा रहा था।तभी तीन टप्पेबाज मोटरसाईकिल पर सवार होकर रैकी करते हुए आये और पास मे रखे कुर्ते को उठाकर मोटरसाईकिल पर सवार होकर भागने में सफल रहे।जिसमें शाहिद का मोबाईल फोन, 22 हजार नगदी व ड्राईविंग लाईसेन्स रखा था।शाहिद की तहरीर पर थाने पर अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया था।एसपी के निर्देश पर सीओ भोगांव अमर बहादुर द्वारा अभियुक्त की अतिशीघ्र गिरफ्तारी हेतु दो टीमें नियुक्त की गयी थी।एक टीम का नेतृत्व थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह तथा दूसरी टीम सर्विलांस शाखा को भी अभियुक्त की गिरफ्तारी व घटना के सफल अनावरण हेतु लगाया गया।पुलिस के अथक प्रयास के बाद शुक्रवार को थाना किशनी पुलिस द्वारा मुखविर की सूचना के आधार पर किशनी थाना क्षेत्र के मिदिया तिराहे से ग्राम कुतूपुर को जाने वाले मार्ग पर उक्त घटना को अन्जाम देने वाले अभियुक्तगण भूपेन्द्र पुत्र हाकिम सिंह,सुभाष उर्फ पुतई पुत्र रामगोपाल व उमेश पुत्र विजय सिंह निवासीगण ग्राम पुरा चतुर्भुज थाना चित्राहाट जनपद आगरा को दबोच लिया गया।शुक्रवार को सीओ भोगांव अमर बहादुर ने थाने पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घटना का खुलासा किया।उन्होंने बताया कि अभियुक्तगणों के कब्जे से शाहिद का मोबाईल व चोरी किये गये नकदी में से 3700 रुपये बरामद किये गये तथा अभियुक्तगण की निशानदेही पर ग्राम खड़सरिया के पास बने यात्री प्रतीक्षालय के पास से शाहिद का कुर्ता बरामद किया गया।तीनों अभियुक्तगण के विरुद्ध थाने पर आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।सूचना पाकर भट्टा संचालक पूर्व चेयरमैन डॉ.हाकिम सिंह यादव व पीड़ित शाहिद थाने पहुंचे।जहां पीड़ित शाहिद ने चोरी गए फोन व आरोपियों की पहचान कर ली।पुलिस ने गिरफ्तार तीनों आरोपियों को जेल भेजा है।आरोपी भूपेंद्र पर इटावा व आगरा के थानों में आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।उसने पूछताछ में बताया कि वह लोग ढाबों पर ट्रक ड्राइवरों के खाना खाने या नहाने के समय रुपये उठा ले जाते थे।प्रेस कॉन्फ्रेंस के समय थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह,एसएसआई संजीव कुमार दुबे,एसआई रूपेश कुमार,एसआई धीरेंद्र कुमार अदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!