कीड़ों वाली दलिया पर सुपरवाइजर बोले मूड खराब कर दिया वाह रे पुष्टाहार योजना

धनंजय मिश्रा
सूरतगंज बाराबंकी संदेश महल
समेकित बाल पुष्टाहार वितरण जिसमें जीरो से तीन वर्ष तक प्रत्येक बच्चे को हर महीने चने की दाल पौष्टिक दलिया खाद्य तेल वह गर्भवती महिलाएं तथा धात्रियों को हर महीने दलिया तेल दाल देने की योजना चलाई जाती है। लेकिन कुछ कर्मचारियों की लापरवाही के कारण महत्वपूर्ण योजना की धज्जियां उड़ाई जा रही है।
बताते चलें कि उत्तर प्रदेश के जनपद बाराबंकी के विकास खंड सूरतगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत एंडौरा के मजरा रिछली आंगनबाड़ी केंद्र से एक ऐसा मामला प्रकाश में आया जिसमें शिवकांत की 1 साल 2 महीने की बेटी नीति को दलिया का पैकेट आंगनवाड़ी नीलम द्वारा दिया गया जिससे कीड़े पैकेट के अंदर रेंगते हुए दिखाई दे रहे थे।शिवाकांत द्वारा आंगनबाड़ी से पूछताछ करने पर जवाब मिला कि सरकार द्वारा जो मिला है मैं उसी का वितरण कर रही हूं कोई पैकेट में घर में नहीं बनती। मामले को लेकर क्षेत्रीय सुपरवाइजर से दूरभाष पर बातचीत करने पर बताया गया कि समूह द्वारा खाद्यान्न का उठान किया जाता है। जिस कारण वितरण लेट लपेट हो जाता है। रही बात कीड़े वाली दलिए की तो उसका वितरण रुकवा दिया जाएगा मूड खराब कर दिया कहते हुए फोन काट दिया गया। जब जिम्मेदार इस तरह बात करेंगे तो कैसे चलेगी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना।

error: Content is protected !!