कुछ बात है कि हस्ती मिटती नहीं हमारी सदियों रहा है दुश्मन दौर ए जहां हमारा

अशोक अवस्थी
लहरपुर सीतापुर संदेश महल समाचार

अल्लामा इकबाल कि यह गजल और उसके मतले पूरे देश के लिए आकर्षण का केंद्र बने और आज तक उनको विशेष अवसर पर कहा जाता है।हमारे कस्बे लहरपुर में हमेशा एकता रही भाईचारा बना रहा और आपस में सद्भावना कायम रही है छुटपुट वारदातों को छोड़कर हमेशा से लहरपुर एकता और भाईचारे का संदेश देता रहा है। जिसकी जिंदा मिसाल नगर पालिका अध्यक्ष हाजी जावेद द्वारा अपने साथियों द्वारा सांवरियो और त्यागी बाबा का स्वागत सम्मान करके माला पहना कर फूलों की वर्षा करके फल और नाश्ता कराया गया और ऐसा नया नहीं है कभी जासमीर अंसारी ने कांवरियों का ऐतिहासिक स्वागत लालपुर में किया था तथा बेहतरीन मिठाई के पैकेट वितरण किया था पूर्व अध्यक्ष हसीन खान ने मजा आता चौराहे पर भव्य स्वागत करते हुए खाने पीने का बेहतरीन इंतजाम किया था यही परिपाटी हमारी एकता के लिए बहुत आवश्यक है।हाजी जावेद अहमद ने अपने साथियो शानू अंसारी उस्मान खान समीर राइन इसमूल खान महताब आलम मोइन खान नफीस खान तथा कई सभा सदों के साथ कांवरियों का भव्य स्वागत करके लहरपुर की परिपाटी को बेहतरीन बनाने में योगदान दिया है
इस विशेष अवसर पर दुर्गा जागरण समिति केसरीगंज के अध्यक्ष शिव प्रताप पांडे महाकाल और प्रबंधक शिव शंकर गुप्ता ने शिव शक्ति सेवा समिति लहरपुर तथा नगर पालिका अध्यक्ष को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की है।

error: Content is protected !!