कैकई के राम को वनवास मांगते ही मूर्छित हो गए राजा दशरथ

 

हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी के किशनी क्षेत्र गांव अरसारा में चल रही रामलीला में गुरुवार की रात्रि युवा रामलीला क्लब द्वारा राम विवाह कैकई वरदान,दशरथ प्रतिज्ञा,राम वन गमन का मंचन किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन किशनी रामलीला के अध्यक्ष दिनेश शर्मा,प्रधान सहदेव चौहान ने संयुक्त रूप से फीता काटकर व भगवान राम-लक्ष्मण,सीता की आरती कर किया। इस मौके पर मुख्य अतिथ समाजसेवी दिनेश शर्मा ने कहाकि रामलीला के मंच से दिखाये जा रहे भगवान के आदर्शों को दिल में उतरने की आवश्यकता है। इस मंच से सीख ले कि मर्यादा पुरुषोत्तम राम ने कभी किसी भी व्यक्ति का दिल नही दुखाया और न ही उन्होंने किसी को कष्ट दिया। रात्रि को रामलीला में राम के वन गमन,कैकई मंथरा संवाद,कैकई वरदान के साथ दशरथ प्रतिज्ञा प्रसंगों का मंचन हुआ। जैसे ही कैकई ने दशरथ से राम को चौदह वर्ष का वनवास व भरत को गद्दी सौपने का वरदान माँगा राजा दशरथ मूर्छित हो गए। रामलीला में आई भीड़ देर रात तक मन्त्रमुग्ध होकर कलाकारों का अभिनय देखती रही। इस मौके पर रामलीला के संयोजक रमाशंकर तिवारी और रामलीला अध्यक्ष अजय चौरसिया ने सभी का माला पहनाकर ब प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया। इस अवसर पर सभासद राहुल गुप्ता, चरन सिंह यादव,अमित तिवारी,प्रशांत तिवारी,रमाकांत गुप्ता,सचिन भदौरिया,राजनरायन,रवि निराला,आदित्य माथुर,सतेंद्र शुक्ला,अतुल तिवारी,राहुल त्रिवेदी,अमित गोस्वामी, सक्षम तिवारीसहित कई लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!