हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
संचालित जन-कल्याणकारी योजनाओं, विकास कायर्क्रमों के क्रियान्वयन में जनपद प्रदेश में प्रथम स्थान पर- पयर्टन मंत्री।
जनपद मैनपुरी में पयर्टन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने रू. 398.50 लाख़ की लागत से माकर्ण्डेय ऋषि आश्रम घिरोर के पयर्टन विकास एवं सौन्दयीर्करण कार्य के कार्य का शिलान्यास करते हुये कहा कि प्रदेश सरकार एतिहासिक एवं पुरातात्विक महत्व के स्थलों के विकास, सौन्दयीर्करण हेतु कृत-संकल्पित है। उन्होने कहा कि पिछड़े जनपद के रूप में विख्यात मैनपुरी आज उत्तर प्रदेश के विकास का ग्रोथ इंजन बना, जिलाधिकारी के नेतृत्व में योजनाओं के क्रियान्वयन, विकास कायोर्ं को गति मिली, जिसका परिणाम रहा कि गत वित्तीय वषर् में जनपद निरंतर प्रदेश में टॉप-10 में शामिल रहा, माह दिसंबर में जनपद प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहा, जिलाधिकारी के साथ उनकी पूरी टीम प्रशंसा की पात्र हैं, जिन्होंने कड़ी मेहनत कर विकास योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने, विकास कायोर्ं की गुणवत्ता के साथ समयबद्धता से पूर्ण कराने में अपना भरपूर सहयोग दिया, कुछ समय पूर्व जनपद मैनपुरी की पहचान पिछड़े जनपद के रूप में थी लेकिन आज प्रदेश में जनपद को नई पहचान मिली, आज प्रदेश में कानून व्यवस्था का राज है। गुंडे-माफिया या तो प्रदेश छोड़ गए हैं या जेल में है, आज प्रदेश की महिला रात में भी बिना किसी डर से कहीं भी जा सकती है, किसी की मजाल नहीं कि कोई उसे छेड़ सके, भू-माफियाओं के विरुद्ध प्रभावी कायर्वाही की गई है, आज भू-माफियाओं के बीच भय व्याप्त है, आमजन राहत महसूस कर रहा है, समाज का अंतिम व्यक्ति भी सम्मान के साथ अपना जीवन यापन कर सके इसके लिए संचालित योजनाओं का लाभ पाने से वंचित लोगों को केंद्र बिंदु रख उन तक आवास, शौचालय योजना के साथ-साथ उनकी शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है, बिना किसी भेद-भाव के योजना का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति को मुहैया कराया जा रहा है, आज समाज का हर तबका विकास की मुख्यधारा में शामिल होकर सम्मान के साथ जीवन-यापन कर रहा है।
पयर्टन मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने बिना किसी राजनैतिक भेद-भाव के हर क्षेत्र में विकास कायर् किए हैं, पयर्टन विभाग द्वारा जनपद की विधानसभा क्षेत्र करहल, किशनी में भी पुरातात्विक महत्व के धामिर्क स्थलों के जीणार्द्धार हेतु विधानसभा भोगांव, मैनपुरी की भांति ही धनराशि उपलब्ध कराई है। उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में देश के ही नहीं बल्कि विदेशों के उद्योगपति निवेश करने के लिए तत्पर हैं, उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था, सुरक्षित माहौल को देखते हुए हाल ही में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टॉस समिट मे रू. 35 लाख करोड़ के प्रस्ताव मिले हैं। अपराधियों के जिले के रूप में प्रसिद्ध जनपद में तेजी से माहौल बदला है। जनपद आज विकास के पथ पर अग्रसर है, जनपद में ग्लोबल इन्वेस्टसर समिट के दौरान रू. 400 करोड़ के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। जिनका धरातल पर क्रियान्वयन होने के पश्चात जनपद विकसित जनपद के रूप में ख्याति प्राप्त करेगा, यहां के नौजवानों को घर में ही रोजगार के संसाधन मुहैया होंगे।
पयर्टन एवं संस्कृति मंत्री ने कहा कि पूर्व की सरकारों में कावड़ यात्रा में अवरोध पैदा किये जाते थे लेकिन आज कावड़ यात्रियों पर हैलीकाॅप्टर से पुष्प वषार् होती है, पूर्व में साधू-संतों को अपराधी मानते हुये जुल्म किये जाते थे लेकिन आज गेरूआ वस्त्र-धारियों को सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है। उन्होने कहा कि ऋषियों-मुनियों-तपस्वियों को इतिहास में अजर-अमर बनाने, उनकी यादों को ताजा रखने के लिए जनपद में रू. 50 करोड़ की लागत से राजकीय डिजिटल संग्रहालय, वातानुकूलिक आडोटोरियम का निमार्ण विकास भवन के समीप कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि पयर्टन एवं संस्कृति विभाग प्रदेश के धामिर्क स्थलों का हेलीकॉप्टर से दशर्न कराने के लिए जल्द ही आगरा-मथुरा में हैलीपाॅट का निमार्ण कराने जा रहा है यहां से श्रद्धालु हेलीकॉप्टर के माध्यम से धामिर्क स्थलों का भ्रमण कर सकेंगे।
जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने कहा कि पयर्टन एवं संस्कृति विभाग द्वारा पयर्टन मंत्री के कुशल निर्देशन में सभी धामिर्क, पुरातात्विक महत्व के स्थलों के सौंदयीर्करण, जीणार्द्धार का कार्य तेजी से हो रहा है, सभी धामिर्क स्थल कुछ ही वर्षो में अपने पुराने गौरव को प्राप्त करेंगे। उन्होंने कहा कि अनवरत विकास का सिलसिला जारी है, जनपद को विकास की नई रफ्तार मिली है, अधिकांश योजनाओं में अमूल-चूल परिवतर्न हुआ है, योजनाओं का लाभ पाने से वंचित पात्र व्यक्तियों तक जन-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंच कर उन्हें भी विकास की मुख्यधारा में जोड़ने का कार्य हुआ है। उन्होंने कहा कि पयर्टन मंत्री के निर्देशन में जनपद में संचालित विकास कायर्क्रमों, जन-कल्याणकारी योजनाओं को गति मिली है, जिसका परिणाम आज हमारे सामने हैं। जनपद योजनाओं के क्रियान्वयन में प्रदेश में शीर्ष स्थान पर कायम है। उन्होने कहा कि नगर के ऐतिहासिक रामलीला मैदान, कुरावली स्थित रामलीला मैदान की बाउंड्रीवॉल, जीणोर्द्धार, च्यवन ऋषि आश्रम औंछा के सौंदयीर्करण, जीणोर्द्धार, माकंर्डेय ऋषि आश्रम बिधूना के सौंदयीर्करण, जीणोर्द्धार हेतु धनराशि स्वीकृत की गयी है, इन कार्यो के पूर्ण होने पर जनपदवासियों को एहसास हो कि जनपद के पुरातात्वि महत्व 21 स्थलों का भव्य, दिव्य रूप से पयर्टन विकास हुआ है।
पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने कहा कि जनपद में कानून व्यवस्था में तेजी से सुधार हुआ है, आज महिलाएं अपने आपको सुरक्षित महसूस कर रही हैं, महिलाओं की सुरक्षा, सशक्तिकरण के लिए तमाम योजनाएं संचालित है, प्रत्येक थाने पर महिला हेल्प-डेस्क की स्थापना कराई गई है, वहां महिला-कर्मी ही तैनात किए गए हैं ताकि पीड़ित महिला अपनी बात निःसंकोच बता सके, माफिया, गुंडा, गैंगस्टर के विरुद्ध कठोर कायर्वाही की गई है। जिलाध्यक्ष प्रदीप चैहान ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री, प्रदेश के तपस्वी मुख्यमंत्री के नेतृत्व में समाज के शोषित, वंचित व्यक्तियों के लिए तमाम योजनाएं संचालित हैं, समाज के गरीब व्यक्ति का जीवन खुशहाल बने इसके लिए संचालित योजनाओं का लाभ पूरी पारदशिर्ता से पात्रों तक पहुंचाया जा रहा है, सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास के साथ प्रदेश विकास के पथ पर तेजी से अग्रसर है।
मुख्य विकास अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि रू. 42.10 लाख की लागत से छोटे घाटों का विकास कार्य, रू. 43.31 लाख की लागत से बड़े घाट के विकास कार्य, रू. 30.40 लाख की लागत से मंदिर के सामने चबूतरे का विकास कार्य, रू 13.42 लाख की लागत से प्रवेश स्तंभ का विकास कार्य, रू. 25.63 लाख की लागत से मंदिर परिसर के सौन्दयीर्करण का कार्य, रू. 14.33 लाख से सूचनात्मक और सांस्कृतिक भिति दीवार का विकास कार्य, रू. 01.77 लाख की लागत से पेयजल प्लेटफार्म का विकास कार्य, रू. 11.09 लाख की लागत से स्टोन पाथवे का विकास कार्य, रू. 32.81 लाख की लागत से फेंसिंग, बाउंड्रीवॉल का कार्य, रू. 18.10 लाख की लागत से ईंट की चिनाई, 01.80 मीटर ऊंचाई वाली चारदीवारी का विकास कार्य, रू. 05.31 लाख की लागत से मंदिर परिसर में बागवानी का कार्य, रू. 02.92 लाख की लागत से मंदिर परिसर में बैठने के लिए बैंच लगाने का कार्य, रू. 0.40 लाख की लागत से मंदिर परिसर में कचरे के लिए डस्टबिन का कार्य, रू. 03.77 लाख की लागत से मंदिर परिसर में साईनेज बोर्ड लगाने का कार्य, रू. 01.70 लाख की लागत से मंदिर परिसर में सबमसिर्बल स्थापना का कार्य, रू. 10.77 लाख की लागत से मंदिर परिसर में लाइट कार्य, रू. 08.57 लाख की लागत से मंदिर परिसर में सोलर पावर प्लांट (8के.डब्ल्यू.पी.) स्थापना कार्य, रू. 13.42 लाख की लागत से मंदिर परिसर में स्टोन बालार्ड चैन लगाने का कार्य कराया जायेगा।
कायर्क्रम को क्षेत्रीय उपाध्यक्ष आलोक गुप्ता, पूर्व जिलाध्यक्ष रामबाबू सिंह कुशवाह, अनुजेश प्रताप सिंह, धमर्वीर राही, डॉ. पी.पी. सिंह आदि ने भी संबोधित किया, कायर्क्रम का संचालन विकास चैहान ने किया। इस दौरान अपर जिलाधिकारी राम जी मिश्र, उप जिलाधिकारी सदर, घिरोर, नवोदिता शर्मा, नितिन कुमार क्षेत्राधिकारी कुरावली जिला पयर्टन अधिकारी प्रदीप टम्टा, यूपी. प्रोजेक्ट्स कापोर्रेशन के परियोजना प्रबंधक के अलावा गोविंद भदौरिया, उदय चैहान, राहुल चतुवर्दी, भूपेन्द्र यादव, यतेन्द्र जैन, संदीप पाठक, जितेंद्र प्रताप, अवधेश सक्सेना, वैभव परमार, संतगण, मंदिर कमेटी के पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे।