रिपोर्ट/- रंजीत सिंह बहराइच संदेश महल समाचार
जिला बहराइच में शहर की तरह ग्रामीण इलाके में भी स्मार्ट पुलिसिंग हो और अपराधी जल्द दबोचे जा सके इसके लिए एसपी प्रशांत वर्मा ने जिले की सभी 1045 ग्राम पंचायतों में सीसीटीवी कैमरा लगवाने का निर्णय लिया है। इससे अपराध पर भी अंकुश लगेगा और छोटी-बड़ी वारदात के खुलासे में भी खासी मदद मिलेगी। इसके लिए एसपी ने डीपीआरओ उमाकांत पांडेय को सहयोग के लिए पत्र भी लिखा है।
एसपी ने डीपीआरओ से उम्मीद जताई है कि वह ग्राम प्रधानों के साथ बैठक कर उनका सहयोग लेकर सुरक्षा के मद्देनजर उठाए जा रहे कदम में पुलिस का सहयोग करें।
तराई में ठंड ने दस्तक दे दिया है। धीरे-धीरे सुबह व शाम ठंड तेज हो गई है। सुबह तो कोहरा भी पड़ने लगा है। ऐसे में अपराध बढ़ने की आशंका बढ़ जाती है। ठंड में चोरी की घटनाएं बढ़ जाती है। बीते एक माह में जिले में सभी थाना क्षेत्र में 50 से अधिक चोरियां हो चुकी है। वहीं हत्या व दुष्कर्म की कई वारदातें सामने आ चुकी है। इस समय चोरी समेत अन्य अपराध को रोकना पुलिस के लिए किसी चुनौती से कम नहीं होगा।
भारत-नेपाल सीमा से सटे 26 गांवों में विशेष निगरानी बरती जाएगी। डीपीआरओ 26 गांवों का चयन करके सूची तैयार कर रहे है। इसके बाद वहां पर हर जगह से अधिक कैमरा लगाए जाएंगे। जिससे वहां पर आने-जाने वाले लोगों पर भी विशेष निगरानी रखी जा सके। कैमरों की नजर होने से सीमा इलाके में तस्करी से लेकर अन्य अवैध कार्यो पर भी काफी हद तक रोक लग सकेगी।
पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने बताया कि शहर से लेकर गांव तक पुलिसिंग मजबूत हो इसके लिए सभी ग्राम पंचायतों में सीसीटीवी कैमरे लगवाने का प्लान तैयार किया है। इसके लिए डीपीआरओ का भी सहयोग लिया जा रहा है। नेपाल सीमा से सटे गांवों के आस-पास विशेष निगरानी बरतने के निर्देश दिए गए है।