अशोक अवस्थी
लहरपुर सीतापुर संदेश महल समाचार
लहरपुर सीतापुर। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से 10 दिन बीतने के बाद भी गायब नाबालिग लड़की नही लगा सुराग, पुलिस के हाथ खाली,एसपी से की गई शिकायत। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी एक व्यक्ति ने एक सितंबर को पुलिस को लिखित प्रार्थना पत्र देकर अपराध दर्ज कराया था कि उसकी नाबालिक पुत्री को कपिल पुत्र कमलेश निवासी ग्राम केदार टांडा बहला फुसलाकर भाग ले गया,पीड़ित के द्वारा काफी तलाश किया गया लेकिन कुछ पता नहीं चल सका जब घर में देखा तो लड़की सोने का हार चांदी की पायल सोने के झाले ₹2लाख 15 हजार नगदी लेकर चली गई, पुलिस ने प्राप्त तहरीर के आधार पर मामले में धारा 363, 366 के तहत अपराध दर्ज करके तलाश शुरू कर दी है, गौरतलब है कि 10 दिन बीतने के बाद भी पुलिस को कोई भी सुराग नहीं मिला मामले को लेकर पीड़ित ने सीतापुर पुलिस अधीक्षक से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है, पीड़ित का आरोप है कि 10 दिन बीत चुके हैं पुलिस ने अभी तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है, इस संबंध में उप निरीक्षक जय नारायण से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामले में प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया था, पुलिस के द्वारा तलाश की जा रही है जल्द ही दोनों को बरामद कर लिया जाएगा।