रिपोर्ट
अनन्य मिश्र
नाथनगर संतकबीरनगर संदेश महल समाचार
महुली थाना क्षेत्र के कोदवट गांव में न्यायालय के आवमानना की सूचना प्राप्त हुई है। इसकी सूचना के बावजूद भी पुलिस कोइ कार्य वाही नही की।
प्राप्त सूचना के अनुसार महुली थाना क्षेत्र के कोदवट गांव में रास्ते के विवाद को लेकर गब्बर पुत्र जयतु और इंदु पत्नी हरिश्चंद्र व ऑग्रेस पुत्र रामबली के बीच विवाद चल रहा था। जिसमें गब्बर द्वारा इस विवाद पर दिनांक 7 फरवरी को स्टे ले लिया था। उसके बावजूद अग्रेस ने अपने छत व जंगले की छज्जा विवादित जमीन में बनाकर कोर्ट की अवमानना की है। जब इसकी शिकायत गब्बर ने चौकी प्रभारी मुखलिसपुर से की तो उन्होंने भी इस पर ध्यान न देकर उल्टे गब्बर पर ही आरोप-प्रत्यारोप करना शुरू कर दिया। जिसका नतीजा यह रहा कि आज रविवार के दिन प्रतिवादी ने अपना मकान की छत का छज्जा बनवा दिया और पुलिस मूकदर्शक ही बनी रही। सूचना पाकर वैसे तो चौकी प्रभारी आज घटनास्थल पर पहुंचे लेकिन कोई कार्यवाही नहीं किए।