कोरोना से बचाव हेतु वैक्सीन लगवाना जरूरी समाजसेवी संतोष दुबे

कोरोना से बचाव हेतु वैक्सीन लगवाना जरूरी समाजसेवी संतोष दूबे

वाराणसी मिर्जामुराद पत्रकार समाज सेवी सन्तोष दूबे ने बुधवार को डोमैला गांव स्थित जच्चा बच्चा स्वास्थ केंद्र पर पहुँचकर कोविड का दूसरा डोज लगवाए इस दौरान उपस्थित लोगो से अपील किया की सभी लोग कोरोना से बचाव हेतु वैक्सीन जरूर लगवाये साथ घर से बाहर जब भी निकले मास्क का भी प्रयोग करे सतर्कता ही इस रोग से बचाव में सबसे बड़ी दवाई है कही भी आवश्यक रूप से भीड़ न लगाये उस दौरान स्वास्थ कर्मी एएनम अनुराधा लेखपाल जय प्रकाश राय कन्हैया लाल तिवारी आनंद तिवारी सतीश तिवारी सोनू तिवारी भरत निधि तिवारी धन सिंह आदि भी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!