रिपोर्ट
विनोद कुमार दूबे
संतकबीरनगर संदेश महल समाचार
बहुजन समाज पार्टी 313 विधानसभा खलीलाबाद के प्रभारी/प्रत्याशी श्री आफताब आलम उर्फ गुड्डू भैया ने गांवों का दौरा किया जिसमें आदर्श आचार संहिता एवं कोविड-19 के गाइड का पालन करते हुए बसलोहिया, तेनुआराजा, मथुरापुर,दिक्तौली, कर्री,राउतपार, चन्दहर, शिवशंकरपुर, बरईपार बंसमन तथा मगहर का दौरा किया आम जनता से अपील किया कि अगर आप लोगों की दुआ और आशीर्वाद मिला तो मैं इस क्षेत्र का विकास व यहाँ के लोगों के लिए इतना कार्य कर दूंगा कि अभी तक किसी जनप्रतिनिधि ने आम जनता के लिए नहीं किया होगा यहाँ के बुनकरों, गरीबों, दलित वर्ग, एवं हर वर्ग के लोगों के लिए रोजगार, अस्पताल, पढाई की व्यवस्था तथा हर तरह से इस विधानसभा 313 खलीलाबाद का विकास करूँगा ये मेरा आप से वादा है।
जनसंपर्क में अभय सिंह प्रधान अनई, राम स्नेही गुप्ता प्रधान पड़रिया, गोलू सिंह, इन्दल प्रधान फेरूसा, मोहम्मद अफजल प्रधान मोहिउद्दीनपुर, इरशाद अहमद प्रधान बजहरा, इम्तियाज अहमद प्रधान सुजियां, राम तिलक प्रधान बत्सी बत्सा,सलामुल्लाह सिद्दीकी पूर्व जिला पंचायत सदस्य,आकाश सिंह पूर्व बी. डी.सी. ओनिया आदि कई लोग शामिल रहे