रिपोर्ट
सूर्य प्रकाश मिश्र
सीतापुर संदेश महल समाचार
अपर जिलाधिकारी विनय कुमार पाठक ने अपर मुख्य सचिव, उ.प्र. शासन, गृह अनुभाग-3 के पत्र दिनांक 17 मई, 2021 के क्रम में जनपद के समस्त क्षेत्रवासियों को सूचित किया है कि कोविड-19 के संक्रमण से गृसित मरिजों की समस्याओं के समाधान हेतु शासन के निर्देशो के क्रम में जनपद स्तर पर निम्नप्रकार से तीन सदस्यीय पब्लिक ग्रीवेन्स कमेटी गठित की गई है।
1- श्री राहुल सिंह-द्वितीय,मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, सीतापुर 9415301673
2- श्री अक्षत वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी, सीतापुर 9454465419
3- डा. कृष्ण दत्त पाण्डेय, सीनियर कान्उसलर जिला अस्पताल सीतापुर 8004942067
कोरोना महामारी से पीड़ित व्यक्तियों द्वारा उपरोक्त समिति के सदस्यो के दूरभाष/मोबाइल नम्बरो पर संपर्क कर अपनी समस्याओ से अवगत कराकर समाधान कराया जा सकता है।
उक्त के अतिरिक्त जनपद में स्थापित पर निम्नलिखित दूरभाष नम्बरों पर भी सूचित किया जा सकता है।