रिपोर्ट
उमेश बंसल
लखीमपुर खीरी संदेश महल समाचार
ईसाई परिवारों ने त्योहार को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं। घर से लेकर चर्च को सजाने संवारने का सिलसिला शुरू हो गया है। क्रिसमस को लेकर बाजार भी सज गया है। सेंटा क्लॉज की ड्रेस दुकानों की शोभा बढ़ा रही हैं, प्रभु यीशु का जन्मदिवस मनाने के लिए मसीही समाज ने खरीदारी करनी भी शुरू कर दी है। हालांकि इस बार क्रिसमस पर कोरोना का साया रहेगा, जिसके कारण न तो ईसाई समुदाय के लोग समूह के रूप में घर घर जाकर कैरेल्स यानी क्रिसमस के गीत सुना पाएंगे और न ही सामूहिक रूप से प्रार्थना ही कर सकेंगे।
चर्च के फॉदर का कहना है कि त्योहार के दौरान कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन किया जाएगा। लोगों को मास्क लगाकर और सामाजिक दूरी का पालन करते हुए प्रार्थना में शामिल होने के लिए कहा गया है।कोरोना काल से देश गुजर रहा है। क्रिसमस भी कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए मनाया जाएगा।