खण्ड शिक्षा अधिकारी के जांच में प्रधानाध्यापक मिले अनुपस्थित

 

रिपोर्ट
घनश्याम तिवारी
धनघटा संतकबीरनगर संदेश महल समाचार

धनघटा तहसील अन्तर्गत हैसर ब्लाक क्षेत्र के खण्ड शिक्षा अधिकारी अरुण प्रताप सिंह ने क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय व उच्च प्राथमिक विद्यालय रामपुर दक्षिणी जांच करने पहुंचे। इस विद्यालय पर मौजूद सभी अध्यापकों से शिक्षण व्यवस्था के बारे में जानकारी प्राप्त किया। इस विद्यालय पर कुल 5 अध्यापक 2 शिक्षामित्र तथा 2 अनुदेशक कार्यरत हैं। खण्ड शिक्षा अधिकारी की जांच में इंचार्ज प्रधानाध्यापक हरिकेश कुमार तथा अनुदेशक रामप्रताप बगैर किसी सूचना के अनुपस्थित मिले। जब खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा विद्यालय का जांच किया जा रहा था तो उसी समय काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित हो गए। तथा इंचार्ज प्रधानाध्यापक हरिकेश कुमार की शिकायत करने लगे। इस विद्यालय पर भोजन बनाने के लिए चार गैस सिलेंडर हैं। लेकिन कभी भी गैस का उपयोग नहीं किया जाता है। वहां पर मौजूद रसोइयों से खण्ड शिक्षा अधिकारी ने बात किया तो सभी ने बताया कि प्रधानाध्यापक द्वारा पैसा ना होने का हवाला देकर गैस नहीं भराया जाता है। विद्यालय में कार्यरत रसोइयों ने बताया कि हम लोग लकड़ी के सहारे भोजन बनाते हैं। जिसके कारण हम लोगों को काफी दिक्कत होती है। कौन शिक्षा अधिकारी द्वारा अध्यापक उपस्थिति पंजिका तथा छात्र उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया गया। तथा विद्यालय में बन रहे भोजन का भी निरीक्षण किया। इस सम्बन्ध में पूछे जाने पर खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि अनुपस्थित इंचार्ज प्रधानाध्यापक के खिलाफ लापरवाही के खिलाफ उच्चाधिकारियों को पत्र लिखा जाएगा। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर इंचार्ज प्रधानाध्यापक के खिलाफ कारवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!