रिपोर्ट–घनश्याम त्रिपाठी
संतकबीरनगर,संदेश महल समाचार
शासन से नामित नोडल अधिकारी गोसंरक्षण/विशेष सचिव प्रशासन, उ0प्र0 शासन राम नरायन सिंह यादव बुधवार को जनपद के विभिन्न गोसंरक्षण केन्द्रों में संरक्षित गोवंशों की संख्या भूसा चारा, पानी आदि की उपलब्धता, स्वास्थ्य परीक्षण एवं देख रेख आदि का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी ने विकास खण्ड हैंसर अन्तर्गत गो-आश्रय स्थल कटयां एवं पौली विकास खण्ड अन्तर्गत गो-आश्रय स्थल खर्चा, एवं बृहद गो संरक्षण केंद्र मझौरा गोशाला का स्थलीय निरीक्षण करते हुए गोवंशों के संरक्षण एवं देखरेख से सम्बंधित विभिन्न बिन्दुओं पर उपस्थित केयर टेकर से पूछताछ करते हुए जानकारी प्राप्त किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस दौरान पौली विकास खन्ड के खर्चा गोशाला पर काफी अब्यवस्था देख सचिव व प्रधान को फटकार लगाई। गोशाला पर केयर टेकर का 09 माह से मजदूरी का भुगतान न होने से विशेष सचिव भड़क गये। वहां मौजूद चारागाह में पशुओ को हरे चारे की ब्यवस्था के लिए विशेष सचिव ने ब्लाक कर्मियों को निर्देश दिये।
इस अवसर पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 संजय यादव डा0 आनन्द प्रकाश सिंह ए डीओ पंचायत दल सिंगार यादव, सहित सम्बंधित पशु चिकित्साधिकारी व अन्य ब्लाक कर्मी उपस्थित रहें।