खीरी पुलिस ने बन्दूक,जिंदा कारतूस व छुरी के साथ अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

 

रिपोर्ट
दियंश कुमार
लखीमपुर-खीरी संदेश महल समाचार

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद में अवैध शस्त्रों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना खीरी पुलिस द्वारा तीन अभियुक्तों में मोहम्मद आसिफ के कब्जे से एक अदद फैक्ट्री मेड गन व तीन अदद जिंदा कारतूस 12 बोर व एक अदद खोखा कारतूस 12 बोर बरामद किया। जिसका मु0अ0सं0 115 /2021 धारा 27/30 आर्म्स एक्ट एवं जुबेर अहमद पुत्र अमीर अहमद उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम मोहल्ला शेखसराय थाना व जिला खीरी के कब्जे से 03 अदद जिंदा कारतूस 12 बोर बरामद होना जिसका मु0अ0सं0 116/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट 3. अभियुक्त कलीम पुत्र नासरत निवासी ग्राम गिनहुना थाना व जिला खीरी के कब्जे से ओ 1 अदद नाजायज छुरी बरामद किया। जिसका मु0अ0सं0117/2021 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा गया।

error: Content is protected !!