खेत की मिट्टी की खुदाई करने से रोका तो दबंगो ने किया जानलेवा हमला

रिपोर्ट
मोहम्मद आसिफ
मैनपुरी संदेश महल समाचार

जनपद मैनपुरी के थाना औंछा क्षेत्र के ग्राम नगला आंध्रा का है वहां के रहने वाले अंतराम सिंह और उसका बेटा न्याय की गुहार लगाने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे।पीड़ित अंतराम सिंह ने गांव के ही दबंग प्रदीप ,संजू, सत्यवीर उर्फ लालू पर आरोप लगाया कि 10 जनवरी की सुबह जब वह अपने खेत पर गया तो देखा कि उक्त लोग उसके खेत से मिट्टी खोद रहे थे जब उसने मिट्टी खोदने से मना किया तो प्रदीप, संजू, सत्यवीर उर्फ लालू ने उसे बुरी तरह मारा पीटा और वहीं पर उसे पड़ा छोड़कर उक्त दबंग नामजद लोग उसके घर गए जहाँ पहुँच कर उक्त लोगों ने लाठी, डंडे,फरसा,सरिया से उसके बेटे सतेंद्र को बुरी तरह पीटा जिससे उसके बेटे के चेहरे पर गंभीर चोट आई।पीड़ित अंतराम का आरोप है कि थाने में उसकी कोई सुनवाई नहीं की गई।जिसके चलते वह न्याय की गुहार लगाने पुलिस अधीक्षक कार्यालय आया है।

error: Content is protected !!