रिपोर्ट
सूर्य प्रकाश मिश्र
सीतापुर संदेश महल समाचार
घर से ससुराल जाने के लिए निकले एक युवक का शव संदिग्धावस्था में पड़ा मिला। पिता ने मृतक के ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
मामला उत्तर प्रदेश के जिला सीतापुर के थाना रामपुर कलां क्षेत्र के भइलूपुर मजरा मझिया गांव निवासी रामचंद्र (26) पुत्र मोहनलाल शव गांव के बाहर उसी के खेत से संदिग्ध हालात में बरामद हुआ। घटना को लेकर मृतक के पिता का कहना है कि रामचंद्र मानपुर इलाके के सीतारामपुरवा स्थित अपनी ससुराल जाने की बात कह कर घर से निकला था।
बाद कोई पता नहीं चला।शाम गांव निवासी बटाईदार अशोक ने गन्ने के खेत में रामचंद्र का शव पड़ा देखा। जिसके बाद उसने भागकर रामचंद्र के घर वालों को सूचना दी। खबर पाते ही परिवारीजन व ग्रामीण मौके पर पहुंचे। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। इस बाबत मृतक के परिवारवालों का कहना है कि रामचंद्र का ससुरालियों से वीबी को लाने को लेकर विवाद चल रहा था। आरोप है कि ससुराल वालों ने ही उसकी हत्या कर दी है।