खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत

रिपोर्ट
पंकज शाक्य
संदेश महल समाचार मैनपुरी

तहसील परिसर में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को एसडीएम द्वारा मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान एसडीएम मान सिंह पुंडीर, बीडीओ पीके अग्रवाल, खंड शिक्षा अधिकारी सुमित कुमार द्वारा देवनागरी इंटर कॉलेज के खेल मैदान में आयोजित की गई ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर एडीओ रामअवतार,शिक्षक विवेक जैन,मधुकर राय,आशीष कुमार,संजू यादव,आदि लोग मौजूद रहे।

इनको मिला पुरस्कार
100 मीटर दौड़ में प्रथम द्वितीय तथा तृतीय क्रमशः बीटू, अभिषेक आशीष,
200 मीटर दौड़ में बीटू, प्रबल, राजीव
300 मीटर दौड़ में संदीप, मानिक चंद्र, आदेश
400 मीटर दौड़ में आकाश, विवेक, मनवीर
800 मीटर दौड़ में सुमित, हिमांशु, बृजमोहन
15 00 मीटर दौड़ में संदेश, रंजीत, प्रबल
लंबी कूद में नीतू, सुमित, युवराज ऊंची कूद में युवराज, साहिल खान,
गोला फेंक प्रतियोगिता में अंकुर नवनीत, आशुतोष
तश्तरी फेंक प्रतियोगिता में विशेष यादव, नवनीत, रोहित
भाला फेंक प्रतियोगिता में विनायक, साहिल, विशेष कुमार
कबड्डी में विजेता महादेवा उप विजेता कुरावली
बालीवाल प्रतियोगिता में विजेता खिरिया उपविजेता मलखान सिंह इंटर कॉलेज के प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

error: Content is protected !!