रिपोर्ट
मोहम्मद आसिफ
संदेश महल समाचार मैनपुरी
कुरावली/मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी के थाना कुरावली क्षेत्र के ग्राम कौवा टोला निवासी सर्वेश कुमार का 25 वर्षीय पुत्र अरुन कुमार कुरावली के बाजार में एक परचून की दुकान पर नौकरी करता है।
वह शाम करीब 4 बजे एक ठेले पर फिंगर खाने के लिए गया था। तभी वहां पर मौजूद फतेहजंगपुर निवासी आकांक्षा पुत्र गुनेश शिवम पुत्र मुनेश व आकाश पुत्र राम सिंह शाक्य ने अरुन के ऊपर खौतली हुई कढ़ाई का तेल फेंक दिया। जिससे वह गम्भीर रुप से जल गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल अवस्था में युवक को जिला अस्पताल भर्ती कराया। साथ ही थाना पुलिस ने उचित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है।