गणतंत्र दिवस पर छाता तहसील मुख्यालय पर उपजिलाधिकारी ने किया ध्वजारोहण

रिपोर्ट
प्रताप सिंह
मथुरा संदेश महल समाचार

72 वें गणतंत्र दिवस छाता कस्बे में बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मौसम के विपरीत होने के बावजूद कड़ाके की सर्दी और कोहरे के बीच उप जिलाधिकारी छाता हनुमान प्रसाद मौर्य ने तहसील मुख्यालय पर ध्वजारोहण किया और तिरंगे को सलामी दी।

ध्वजारोहण किए जाने के बाद उप जिलाधिकारी अपने अधीनस्थों के साथ तहसील सभागार में पहुंचे जहां उन्होंने सभी राजस्व कर्मियों सहित तहसील कर्मियों और उपस्थित लोगों को देश के प्रति कर्तव्य और संविधान के प्रति सच्ची निष्ठा की शपथ दिलाई। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी हनुमान प्रसाद मौर्य के साथ तहसीलदार छाता विवेकशील यादव, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कुंवर सुरेंद्र सिंह व सचिव हीरेंद्र सारस्वत एवं तहसील तथा राजस्व कर्मी मौजूद रहे।
इसी क्रम में छाता कोतवाली परिसर में पुलिस क्षेत्राधिकारी जितेंद्र सिंह ने ध्वजारोहण किया और अपने अधीनस्थों के साथ तिरंगे को सलामी दी।

error: Content is protected !!