गर्लफ्रेंड के साथ खाना खा रहे युवक से पुलिस ने 11 हजार वसूले दरोगा समेत 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड

 

हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद आगरा में पैसे लेने की वजह से पुलिस ने एक बेकसूर लड़के को चार घंटे तक चौकी पर बैठाए रखा फिर पैसे लेकर उसको छोड़ दिया। जब मामला डीसीपी के संज्ञान में आया तो बड़ा एक्शन हुआ डीसीपी सिटी ने दरोगा सहित चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया। बताते चलें कि पूरा मामला थाना शाहगंज की सराय ख्वाजा पुलिस चौकी का है। आरोप है कि एक रेस्टोरेंट में बैठकर एक लड़का अपनी गर्लफ्रेंड के साथ खाना खा रहा था। तभी वहां पर चौकी की पुलिस पहुंच गई, लड़के को जबरन चौकी पर ले आई चार घंटे तक लड़के को चौकी पर बैठाए रखा। सूचना पर लड़के के पिता पहुंच भी चौकी पहुच गए उन्होंने भी पुलिस से अपने बेटे को छोड़ने की विनती की लेकिन वहां पुलिस नहीं मानी। बात पैसे की हुई तो पिता से 11 हजार रुपये वसूलकर पुलिस ने लड़के को छोड़ दिया है। मामला डीसीपी सिटी सूरज राय के संज्ञान में आया तो उन्होंने एसीपी को जांच सौंप दी। जांच में यह सभी आरोप सही पाए गए उसके बाद डीसीपी सिटी सूरज राय ने बड़ा एक्शन लिया और दरोगा सहित चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार दो दिन पहले युवक सोमवार दोपहर 12 बजे सराय ख्वाजा पुलिस चौकी के पास स्थित रेस्टोरेंट में अपनी गर्लफ्रेंड के साथ खाना खाने गया था इसी दौरान चौकी के दो सिपाही आकाश और जावेद पहुंचे और उन्होंने युवक को लड़की के साथ देखकर उससे पूछताछ शुरू कर दी फिर लड़की को घर भेज दिया लेकिन युवक को चौकी पर ले आए पुलिसकर्मियों ने उसे जेल भेजने की धमकी दी इसी बीच दरोगा जितेंद्र और हेड कांस्टेबल किशोर भी आ गए। उन्होंने युवक को चार घंटे तक चौकी में बैठाए रखा, पिता को भी वही बुला लिया, फिर 11 हजार रुपये की वसूली करने के बाद छोड़ा गया, पीड़ित ने पुलिस कमिश्नर से शिकायत की, प्रशिक्षु आईपीएस आलोक राज नरायण से पूरे मामले की जांच कराई गई, प्रथम दृष्टया आरोप सही पाए गए हैं।दरोगा जितेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल किशोर, सिपाही आकाश और जावेद को सस्पेंड कर दिया गया है पूरे मामले की जांच एसीपी सदर विनायक भोसले को दी गई है।

error: Content is protected !!