गैस सिलेन्डर फटने से पांच घायल मकान हुआ छतिग्रस्त

रिपोर्ट –घनश्याम त्रिपाठी
संतकबीरनगर,संदेश महल समाचार
जिले में धनघटा थाना क्षेत्र के सिरसी गांव में मंगलवार की भोर में कमरे में रखा गैस सिलेंडर के अचानक फटने से एक ही परिवार के पांच लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है, जिनमें तीन की हालत गंभीर बनी हुई है।
सिरसी गांव निवासी राम भजन के परिवार के घर सोमवार की रात भोजन नहीं पका था। परिवार के लोग सो रहे थे। मंगलवार को भोर में करीब चार बजे कमरे में रखा गया गैस सिलेंडर अचानक ब्लास्ट कर गया। परिवार के लोग अपने चारपाई से उठकर भागे जरूर लेकिन घर में फैली आग के चपेट में आ गए।
इस घटना में राम भजन (35), अमित (15), नंदिनी (13), कृष्णमती (65) और अंकित (11) गंभीर रूप से झुलस गए। गांव के लोग किसी तरह आग पर काबू पाए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मलौली ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने सभी को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में घायलों का इलाज चल रहा है।

error: Content is protected !!