रिपोर्ट/- जेपी रावत बाराबंकी संदेश महल समाचार
मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र में दो दिन से लापता युवक का शव गांव के बाहर पेड़ पर फंदे से लटका मिला है।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना अमेरा गांव की है।निवासी उदिय नारायण वर्मा के बेटे मोनू वर्मा (21) का 10 जून को गौना आया था। गौने के दिन ही शाम को मोनू घर से खेत जाने की बात कहकर निकला था। मगर, देर रात तक वापस न लौटने पर परिवारीजनों ने उसकी तलाश शुरू की। काफी खोजबीन के बाद पता नहीं चला तो पिता की तहरीर पर शनिवार को मोहम्मदपुर खाला थाने में गुमशुदगी दर्ज की गई। ग्रामीणों ने रविवार सुबह अमेरा-फजेहतापुर मार्ग के किनारे पेड़ पर उसका शव दुपट्टे से लटका देखा। इसकी सूचना पर पुलिस व परिवारीजन पहुंचे। शव की शिनाख्त होते ही घर में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एएसपी पूर्णेंदु सिंह ने बताया कि युवक का शव फंदे से लटका मिला है। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।