हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
निर्माणाधीन परियोजनाओं को तत्काल पूर्ण किया जाए, निर्माण कार्य में मानकों, गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाए, जिन परियोजना पर धनराशि उपलब्ध नहीं है, तत्काल बजट आवंटन हेतु पत्राचार किया जाए- अविनाश कृष्ण सिंह
जनपद मैनपुरी जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने मा. मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकता वाले विकास कार्यों की समीक्षा बैठक से अनुपस्थित अधिशासी अभियंता जल निगम फिरोजाबाद, परियोजना प्रबंधक आवास विकास परिषद आगरा का स्पष्टीकरण प्राप्त करने, विगत 03 माह में विकास खंड बरनाहल ने एक भी अस्थाई गौशाला का कार्य पूर्ण न कराये जाने पर खंड विकास अधिकारी बरनाहल को चेतावनी जारी करने, 10 दिन में गौशाला का संचालन न करने की दशा में विभागीय कार्यवाही प्रस्तावित किये जाने के निर्देश देते हुए कार्यदायी संस्थाओं के अभियंताओं से कहा कि जनपद में जो भी निर्माण कार्य संचालित है, उनमें समयबद्धता, गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए यदि कहीं भी अधोमानक कार्य पाए गए तो संबंधित विभाग की जिम्मेदारी तयकर कार्यवाही होगी। उन्होने अधिशासी अभियंता नहर को निर्देशित करते हुए कहा कि सिल्ट सफाई के कार्य में विशेष सतर्कता बरती जाए. जनपद में बहने वाली प्रत्येक नदी के अंतिम टेल तक पानी की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए जल भराव वाले क्षेत्रों में जल निकासी के लिए नालों की भी समय से सफाई कराई जाए। उन्होंने अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देशित करते हुए कहा कि जिला, तहसील मुख्यालय एवं ग्रामीण क्षेत्र में निर्धारित रोस्टर के अनुसार विद्युत की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए, विद्युत बिलिंग व्यवस्था भी सुधारी जाए. विद्युत चोरी रोकने के लिए निरंतर चेकिंग अभियान चलाया जाए। श्री सिंह ने उप जिलाधिकारियों, खंड विकास अधिकारियों, अधिशासी अधिकारी नगर निकाय, पशु चिकित्साधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में कहीं भी निराश्रित गोवंश सड़कों पर दिखाई न दे, जो भी गोवंश सड़क पर घूम रहे हैं, उन्हें तत्काल पकड़कर किसी न किसी गौ-आश्रय स्थल में संरक्षित किया जाए, एसे पशुपालक जिनके द्वारा अपने गौवंशों को छुट्टा छोड़ा जा रहा है, उन्हें चिन्हित कर नोटिस जारी किए जाएं साथ ही उनसे कम से कम रू. 01 हजार का जुर्माना वसूला जाए। उन्होंने उप कृषि निदेशक से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत आयोजित होने वाले कैंप की जानकारी करने पर पाया कि अब तक 807 कैंप आयोजित किए गए, जिनमें 22562 नए आवेदन शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 18059 का निस्तारण किया जा चुका है, भूमि सीडिंग, ई-के.वाई.सी. का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है, प्रधानमंत्री कुसुम योजना के अन्तर्गत गत वर्ष जनपद में 82 सोलर पंप स्थापित किए गए थे, जिसमें से 40 प्रतिशत सब्सिडी लाभार्थी किसानों के खातों में प्रेषित की जा चुकी है, इस वर्ष अभी इस योजना में लक्ष्य प्राप्त नहीं हुआ है। उन्होंने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के संबंध में कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अधिक से अधिक किसानों की फसलों का बीमा कराया जाए ताकि दैवीय आपदा की स्थिति में किसानों को फसलों का मुआवजा मिल सके। जिलाधिकारी ने परियोजना अधिकारी डूडा को निर्देशित करते हुये कहा कि ज्योति खुडिया में निर्मित आसरा आवास योजना के रिक्त आवासों को अन्य नगर निकायों के पात्र लाभार्थियों को आवंटित किये जायें, जानकारी करने पर पाया कि अभी आसरा आवास योजना में 50 आवास रिक्त है। उन्होने खंड विकास अधिकारियों से कहा कि विकसित कराये जा रहे अमृत सरोवर तालाब में कार्य प्रारंभ होने से पूर्व कार्य संचालित होने के मध्य एवं कार्य पूर्ण होने के पश्चात के फोटोग्राफ्स प्रत्येक विकास खंड पर सुरक्षित रखे जायें, बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विनोद कुमार अपर जिलाधिकारी राम जी मिश्रण, परियोजना निदेशक डी.आर.डी.ए. सत्येन्द्र कुमार, उपायुक्त मनरेगा पी.सी. रामक्षेत्रीय निदेशक सामाजिक वनिकी एस.एन. मौर्य, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. राजीव राय, उप निदेशक कृषि डी.वी. सिंह, जिला निरीक्षण अधिकारी क्यामदी अंसारी, जिला अर्थ एवं संख्यााधिकारी प्रशांत, जिला विद्यालय पर्यवेक्षक मनोज कुमार वर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी दीपिका गुप्ता, उपायुक्त उद्योग मो. सूद जिला कार्यकम अधिकारी यथा शाक्य, जिला दिवस एवं विद्युतीकरण अधिकारी महेन्द्र कुमार, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी नेहा पाण्डेय, जिला पंचायत राज अधिकारी अविनाश चन्द, अधिशासी अभियोगी लोक निर्माण, नहर, जल निगम, ट्यूबेल, बिजली, खंड विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारी आदि उपस्थित रहे।