रिपोर्ट
अनुज शुक्ला
सीतापुर संदेश महल समाचार
सीतापुर पर्यावरण संरक्षण के लिए शासन -प्रशासन हर स्तर पर प्रयास कर रहा है, कई वर्षों से पौधारोपण अभियान चलाकर करोड़ों रुपये खर्च हुए, जिम्मेदारों कि अनदेखी से माफिया हरे पेड़ों पर आरी चला हरियाली को नष्ट करने में जुटे है, पुलिस- वन विभाग के कर्मचारियों कि सांठगांठ के कारण क्षेत्र के कई गांवों में प्रतिबंधित हरे पेड़ों का कटान जारी है। थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के कई गाँवों में सड़क किनारें हरे भरे पेड़ों का कटान धड़ल्ले से चल रहा है, जिससे पर्यावरण को काफी नुकसान हो रहा है, पुलिस – वन विभाग , लकड़ी ठेकेदारों कि गठजोड़ से अवैध धंधा खूब फल फूल रहा है, गठजोड़ का असर यह है कि लकड़ी ठेकेदार खुलेआम प्रतिबंधित आम, नीम, जामुन आदि के हरे पेड़ कि कटान करा रहे है, रात दिन ट्रैक्टर ट्रॉली से लकड़ी ढोते नजर आते है,
सोमवार को भी ग्राम पंचायत गुजारा के नसीरपुर गांव निवासी बचान पुत्र सधारी की बाग में हरे फलदार आम के 5 व जामुन के 3 पेड़ों पर लकड़कट्टों का आरा चल गया।
फॉरेस्टर राजकुमार से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि 6 पेड़ो का परमिट जारी है जब पत्रकार द्वारा ये पुछा गया कि कितने आम और कितने जामुन के पेड हैं। तो उन्होंने कहा आप जा के देख लो उन्होंने ये बताना उचित नहीं समझा और फोन काट दिया।
डी.एफ.ओ.सीतापुर ने बताया कि मुझे जानकारी नहीं है।