ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील इकाई धनघटा का उद्घाटन संपन्न

घनश्याम त्रिपाठी
संतकबीरनगर संदेश महल
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील इकाई के कार्यालय का उद्घाटन सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता अश्वनी पांडेय व संचालन जिला मंत्री रविंद्र नाथ दहीवाल ने किया। कार्यालय का उद्घाटन प्रदेश मंत्री मंडलाध्यक्ष संजय द्विवेदी ने फीता काटकर किया।उन्होंने कहा कि पत्रकार हितों की रक्षा के लिए हर संभव संघर्ष किया जायेगा। जिला स्थाई समिति को और मजबूत बनाया जायेगा। पत्रकारों को खबरों की दृष्टि से अपडेट करने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। पत्रकार उत्पीड़न की घटनाओं पर संगठन गंभीर रहेगा। जिला स्थाई समिति की बैठक के बाद जिलाधिकारी ने सभी थानाध्यक्षों को पत्रकार सेल के गठन का निर्देश दिया है। पत्रकार सूचनाओं से अपडेट रहे और खबर लेखन में पक्षकार ना बने। जिलाध्यक्ष सौरभ कुमार त्रिपाठी ने बताया कि जिले के सभी पत्रकारों को संगठन का परिचय पत्र निर्गत कर दिया गया है। सभी सदस्यों का दो लाख रूपए का बीमा करा दिया गया है और स्वास्थ्य हेल्थ कार्ड भी उपलब्ध करा दिया गया है।इस अवसर पर कार्यालय प्रभारी अमित पांडेय, घनश्याम शुक्ला, गिरधारी लाल, सुनील राय, सुधीर दूबे, दुर्गेश मिश्रा, लाल चंद्र दुषाद,आशुतोष त्रिपाठी सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!