घर में घुसकर दबंगो ने की मारपीट

 

वाराणसी मिर्जामुराद कछवांरोड चौकी अंतर्गत छतेरी मानापुर गांव मे दबंगों ने बिहारी लाल प्रजापति के घर पर चढ़कर की मारपीट वह घर में घुसकर दिनदहाड़े लोहे के दरवाजे का कुंडी तोड़कर अंदर घुस गए और काफी कीमती सामान नुकसान व बर्बाद कर दिये बाहरी कमरे में रखे हुए सामान मे आग लगा दिए धुंआ अधिक मात्रा मे देख आसपास के लोगों मे भगदड़ का माहौल बन गया बगल के ही कमरे में बैठे बिहारी लाल प्रजापति की बेटी को दबंगों ने बाल खींच कर घर के बाहर ले आए और लड़की के साथ अभद्रता की पीड़ित ने बताया की दबंग 30 से 40 की संख्या में घर में घुस गए और काफी संख्या में सामान नष्ट कर दिए और बगल के ही कमरे में बैठी महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार किया वही दबंगों ने घर में भूसा रखा देख उसमें भी आग लगा दी अफरा तफरी का माहौल हो गया जिसमे भगदड़ मच गई और परिवार के लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा जिससे उनके परिवार वाले काफी डरे व सहमे हुए है पीड़ित परिवार के सदस्य विकाश प्रजापति ने पुलिस से कार्यवाही की मांग करते हुए बुद्धु यादव चुल्लू यादव के खिलाप नामजद तहरीर दी जिसके बाद थाने में मामला दर्ज किया गया।

error: Content is protected !!