चित्रकला प्रदर्शनी प्रतियोगिता कार्यक्रम संपन्न

 

रिपोर्ट
मोहित तिवारी
गोंडा संदेश महल समाचार

बेलसर शिक्षाक्षेत्र के जूपिटर चिल्ड्रेन एकेडमी पकड़ी में चित्रकला प्रदर्शनी प्रतियोगिता कार्यक्रम विद्यालय अध्यक्ष/प्रधानाचार्य श्री संजय श्रीवास्तव द्वारा संपन्न कराया गया।

बताते चले की बेलसर शिक्षाक्षेत्र के पकड़ी बाजार में खुले जूपिटर चिल्ड्रेन एकेडमी स्कूल में विद्यालय के प्रधानाचार्य/अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव द्वारा बच्चो के बीच चित्रकला प्रतियोगिता एवं प्रदर्शनी कार्यक्रम संपन्न कराया गया | बच्चो को सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष जी ने बताया की प्रतियोगिता द्वारा बच्चो में रचनात्मक क्षमता का विकास होता है और कला जीवन के विशेष सन्दर्भो में आधारभूत संरचना के रूप में कार्य करती है।
कला प्रतियोगिता में स्वच्छ भारत अभियान , मेक इन इंडिया,पर्यावरणीय सुरक्षा,डिजिटल भारत आदि विषयों को प्रमुख रूप से शामिल किया गया। बच्चो ने इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और धैर्यपूर्वक अपनी कला आकृतियों को आयाम दिया। इस कार्यक्रम में स्कूल के कक्षा -1 से लेकर कक्षा -8 तक के विद्यार्थियों को शामिल किया गया तथा प्रत्येक कक्षा के विद्यार्थियों को उनके प्रदर्शन के आधार पर प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय श्रेणी वर्ग में विशेष पुरस्कार देने को सुनिश्चित किया गया
इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष समेत वरिष्ठ अध्यापक हीरालाल पाण्डेय, हरिगोबिन्द गुप्ता,अभय प्रताप सिंह अध्यापिका प्रिया सिंह, रिचा श्रीवास्तव सोनिया सिदि्की फिजा सिदि्की व बच्चे मौजूद रहे उपरोक्त अवसर पर बच्चों द्वारा इस कला प्रतियोगिता में विभिन्न तरीके के रचनात्मक तरीको को अपनाया गया जिसमें रेत पेंटिंग्स, ऑयल पेंटिंग्स,प्राकृतिक रंगों का प्रयोग आदि विशेष रहा। बच्चों ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ प्रथम स्थान- नीलू जायसवाल,स्तुति तिवारी,बुलबुल गुप्ता, महावीर कौशल,अतुल दुबे,महक श्रीवास्तव , दिव्यांशी श्रीवास्तव, दीपिका प्रजापति, प्रियांशी श्रीवास्तव द्वितीय स्थान — मयंक श्रीवास्तव निखिल गुप्ता, महक कन्नोजिया,सजल श्रीवास्तव,लवकुश तिवारी मुस्कान कन्नोजिया नीरज शर्मा। तृतीय स्थान – चरण वती साहू, वैष्णवी तिवारी,मोनू यादव,शुभी पांडेय, है वैभव सिंह,नंदिनी रावत, खुशी दुबे,नीतू जायसवाल, मनीषा तिवारी आदि ने प्रतियोगिता में भाग लिया।

error: Content is protected !!