रिपोर्ट
उमेश बंशल
लखीमपुर-खीरी संदेश महल समाचार
दुधवा टाइगर रिजर्व बफरजोन की मैलानी रेंज के गंगापुर गांव में वन विभाग की टीम को चीतल का कटा सिर, मांस और शिकार के उपकरण बरामद हुए हैं।
गौरतलब हो कि मैलानी रेंज की महुरेना बीट के फॉरेस्टर राजेंद्र प्रसाद वर्मा को मुखबिर ने सूचना दी कि बांकेगंज कस्बा से सटे गंगापुर गांव में कुछ लोगों ने चीतल का शिकार किया है और वे गांव में ही मौजूद हैं। सूचना पाकर रेंजर मैलानी केपी सिंह के निर्देशन में एक टीम बनाकर वन कर्मियों ने अवैध शराब बनाने के मामले में बदनाम गंगापुर गांव में छापा मारा तो एक घर के आंगन में कुछ लोग अवैध शराब बनाते हुए दिखाई दिए। जो वन कर्मियों की टीम को देखकर भाग खड़े हुए। वन कर्मियों ने उनका पीछा किया, लेकिन वे गन्ने के खेतों में छिपते हुए भाग निकले।वन कर्मियों की टीम ने मौके से एक नर चीतल का कटा हुआ सिर, तीन बर्तनों में रखा हुआ करीब दस किलो कच्चा मांस, दो अदद कुल्हाड़ी, छुरी, हंसिया, तीन भगौना, दो बाइक, दो जिंदा करतूस 12 बोर और सात छर्रे बरामद हुए। यही नहीं वहां पर शराब भी बन रही थी। टीम ने मौके से 12 लीटर अवैध शराब, लहन और शराब बनाने के उपकरण भी जब्त कर लिए हैं। वन विभाग ने बांकेगंज पशु चिकित्सालय के डॉ. राघवेंद्र सिंह से बरामद मांस का परीक्षण कराया। परीक्षण के बाद पशु चिकित्सक ने चीतल का मांस होने की पुष्टि की है। इसके बाद वन विभाग की टीम ने मांस को जमीन में गड्ढ़ा खोदकर दबा दिया।गंगापुर गांव निवासी काशीराम, रमेश, रजनीश, धर्मेंद्र आदि के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही थाना मैलानी में भी फॉरेस्टर की ओर से घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। वन विभाग और पुलिस फरार शिकारियों की तलाश में अलग-अलग छापामार रही है।