चोरी की बाइकों सहित शातिर चोर गिरफ्तार

रिपोर्ट
पंकज शाक्य/हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार

पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय द्वारा अपराधियों की धर पकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी भोगांव अमर बहादुर सिंह के नेतृत्व में थाना प्रभारी नरेन्द्र पाल सिंह उप निरीक्षक अतिवीर सिंह,हरेंद्र सिंह,आरक्षी मुकेश कुशवाह पवन चौधरी दीपू पाल रामनाथ कुशवाह सचिन रघुवंशी महाराज सिंह गश्त पर थे। मुखबिर की सूचना पर दलीपपुर जाने वाले रास्ते पर बंद पड़े पालीवाल भट्टा के अंदर चोरी की बाइके खड़ी है। मुखबिर की बताई जगह पर पहुंचे जहां चोरी की हुई बाइक खड़ी हुई थी। पुलिस को देखते ही एक चोर ने पुलिस के ऊपर फायर झोंक दिया। घेरा बंदी कर पुलिस ने दो युवकों को दो 315 बोर तमंचा चार जिंदा कारतूस एक खोखा कारतूस सात बाइक दो स्कूटी सहित गिरफ्तार किया। पकड़े गए युवकों ने अपना नाम गोपाल पुत्र भगवान सिंह निवासी कुंजलपुर व दूसरे युवक ने अपना नाम अरविंद कुमार पुत्र मनोहर सिंह निवासी करनपुर बताया है क्षेत्राधिकारी भोगांव अमर बहादुर सिंह ने बताया कि दोनों युवकों पर धारा 3/25/27,धारा 307,धारा 41/102 सी आर पी सी,411,412,420 के तहत दर्ज कर जेल रवाना किया गया।

error: Content is protected !!