मिश्रित तीर्थ सीतापुर थाना मिश्रित पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त लखन गुप्ता पुत्र अशोक नि.मोहल्ला रन्नूपुर थाना मिश्रित सीतापुर को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त से मु.अ.सं. 302/24 धारा 305/334(1)/317(2) बीएनएस से संबंधित चोरी का एक सोलर पैनल तथा एक आधार कार्ड व कुल 480 रुपये बरामद हुए हैं। अभियुक्त का चालान न्यायालय किया गया है।
पुलिस टीम:-उ.नि. अखिलेश कुमार सिंह,आरक्षी कपिल धामी, आरक्षी विनीत कुमार, आरक्षी उमेश रजक