चोरों का आतंक पुलिस चौकी सूरतगंज के लिए बनी चुनौती

सूरतगंज बाराबंकी संदेश महल
गांव में लाखों की बड़ी चोरी की घटना को चोरों ने बेखौफ अंजाम दिया अब कस्बे को अपने रडार पर साधना शुरू कर दिया है।बात करते हैं गांव में हुई चोरी की तो मौसंडी पुरवा निवासी पीड़ित ने आनंद कुमार पुलिस को दिए गए शिकायती प्रार्थना पत्र में बताया था कि दो जुलाई की बीती रात में उसके घर में रखा 55 लीटर मैंथा का तेल सोने चाँदी के आभूषण जैसे,दो सोने की मोहर,हार, कमर बिछिया,माँग बेंदी,पायल,अँगूठी जैसी और घर की समान चोर उठा ले गए। सुबह जब मैं उठा तो घर के सभी दरवाजे खुले हुए थे। और घर से बाहर छोटे -2 बँक्सो को घर से 300 मीटर ले जाकर वहां पर तोड़ा।बक्से से बहुमूल्य वस्तुओ को उठा ले गए और बाकी सामानो को वही पर छोड़ दिया था। बीती रात अज्ञात चोरों ने कस्बा सूरतगंज पुलिस चौकी निकट संचालित दो लकड़ी दुकानदारों मोहम्मद हारून व मोहम्मद आरिफ की दुकान सामने खड़े दो जनरेटरों का अल्टीनेटर चोर खोल ले गए। इतना ही नहीं पास सो रहे जावेद का मोबाइल फोन भी उठा ले गए। पीड़ित हारुन का कहना है कि शिकायत बाद भी स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर हाल जानना मुनासिब नहीं समझा।

पीड़ित हारून
error: Content is protected !!