चौरारी नदी पर बना बेहड़ा पुल डूबा पानी में रामपुर मथुरा आवागमन बंद

 

रिपोर्ट
मोहम्मद आसिफ
फतेहपुर बाराबंकी संदेश महल समाचार

चौरारी नदी पर बना बेहड़ा पुल पानी में पूरी तरह डूब गया है। इसके कारण रामपुर मथुरा को जोड़ने वाले इस मार्ग पर आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया है।
प्रशासन द्वारा नाव की व्यवस्था की गई है जिससे लोगों को उस पार भेजा जा रहा है। तहसीलदार राहुल सिंह ने लोगों को इस पार से उस पार जाने के लिए मौके पर दो नाव की व्यवस्था कराई गई है। पानी भरने से लोगों को जरूरी सामान लाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। एक बार जाने में ही पूरा दिन बीत जाता है। इससे महिलाएं और बच्चे खासा परेशान हैं।
मल्लाह घनपाल व रामू ने बताया कि नाव से बाइक व लोगों को इस पार से उस पार ले जाया जा रहा है। पानी पुल पर भरने से करीब दो दर्जन गांव पूरी तरह से प्रभावित हैं। बेहडा, कहारन पुरवा, चौकी पुरवा, जगनपुवा,पतौजा, किशुनीपुर,मक्का पुरवा,खबहेपुरवा,भनीयापुर, फतेहपुवा,बेदौरा,टपरा,नरेपुरवा,धनवलीया, नहारवल,भगीयापुर,टपरी,भीखमपुर,धरथरिया आदि दो दर्जन से अधिक गांव चपेट में हैं।

error: Content is protected !!