छाता पधारे डॉ सुमंत गुप्ता का स्थानीय वैश्य समाज ने किया जोरदार स्वागत

रिपोर्ट
प्रताप सिंह
मथुरा संदेश महल समाचार

छाता कस्बे में अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद की स्थानीय इकाई की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुमंत गुप्ता एवं वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव वार्ष्णेय बंटी सहित प्रदेश एवं जिला कार्यकारिणी के वरिष्ठ पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुमंत गुप्ता ने आगामी 7 फरवरी को अलीगढ़ में होने वाले वैश्य महासम्मेलन में ज्यादा से ज्यादा संख्या में सजातीय बंधुओं के पहुंचने का आह्वान किया साथ ही उन्होंने बताया कि इस अधिवेशन में करीब 25000 वैश्य बंधुओं के भाग लेने का अनुमान है। इस कार्यक्रम में राम जन्मभूमि आंदोलन के प्रणेता एवं विश्व हिंदू परिषद के पूर्व अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अशोक सिंघल एवं प्रख्यात संगीतकार रविन्द्र जैन को मरणोपरांत सहित अन्य हस्तियों को भामाशाह रत्न सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने इस बैठक के माध्यम से सभी वैश्य बंधुओं को आव्हान करते हुए कहा कि पूरे देश में 16 से 18% आबादी होने के बावजूद उन्हें उसके मुताबिक राजनीतिक हिस्सेदारी नहीं मिल पाती है जिसके लिए हमें संघर्ष करना होगा। इससे पूर्व बैठक में पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सहित अन्य प्रदेश कार्य समिति तथा जिला कार्यसमिति के पदाधिकारियों का स्थानीय इकाई के कार्यकर्ताओं ने पटुका ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया।

error: Content is protected !!