छाता /- रालोद प्रत्याशी पूर्व मंत्री ठाकुर तेजपाल सिंह दिनांक 72 22 को छाता में अधिवक्ता समाज के सामने वोट और समर्थन जुटाने के लिए उपस्थित हुए वहां पर एकत्रित समस्त अधिवक्ताओने उनका छाता सभागार में भव्य स्वागत किया और उनको एकमत होकर वोट देने का आश्वासन दिया बताते चलें थे दिनांक 2 मार्च 2015 को छाता के अधिवक्ताओं के लिए ठाकुर तेजपाल सिंह ने जब वह विधायक थे तो उन्होंने अपने अथक प्रयास से माननीयनिवर्तमान सांसद जयंत चौधरी जी के सहयोग से 16 लाख 44 हजार रुपए की धनराशि सभागार बनाने के लिए दी थी जिससे वकालत का व्यवसाय कर रहे सभी अधिवक्ताओं की बैठने की समस्या दूर हुई थी सभा में समस्त अधिवक्ता ओने।एक स्वर से ठाकुर तेजपाल सिंह को तन मन धन से समर्थन देने का ऐलान किया है सभा में वरिष्ठ अधिवक्ता ठाकुर राधा कृष्ण यदुवंशी जी एवं चौधरी अजय सिंह चौधरी अर्जुन सिंह व रामकिशन शर्मा लेखराज गॉड रमेश कुमार शर्मा मुरारीलाल पचौरी हेम कुमार शर्मा सत्यवीर सिंह राजू पटेल ओमवीर सिंह सिसोदिया महिपाल सिंह सिसोदिया ओमप्रकाश सिंह सिसोदिया हरि सिंह सिसोदिया अवकाश सिंह सिसोदिया नरेश कुमार सिसोदिया रिपुदमन सिंह सिसोदिया बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामेश्वर शर्मा एवं कुमार हिम्मत सिंह जादौन ओमप्रकाश सिंह जादौन प्रकाश सिंह जादौन भगत सिंह जादौन भगवान सिंह सुंदर सिंह एडवोकेट सैकड़ों की तादात में अधिवक्ता गण मौजूद रहे इस मीटिंग का संचालन बार एसोसिएशन के सचिव ठाकुर चंद्रपाल सिंह जादौन के द्वारा किया गया तथा अध्यक्षता पूर्व अध्यक्ष ठाकुर राधा कृष्ण यदुवंशी जी के द्वारा किया गया।