छाता पेगाव रोड पर नाले का पुल टूटने से दर्जनों गांव का टूटा संपर्क

 

रिपोर्ट/- प्रताप सिंह मथुरा संदेश महल समाचार

छाता पेगाव रोड पर नाले पर बने पुल के क्षतिग्रस्त होने पर दर्जनों गांव का संपर्क भी टूट गया है जिससे किसानों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है इस समय किसान अपनी गेहूं की फसल को बेचने के लिए मंडियों वह सरकारी क्रय केंद्रों पर जा रहे हैं वही नाले का पुल के टूटने से किसानों के सामने समस्या पैदा हो गई हैछाता पेगाव रोड पर ईटो से भरे ट्रेक्टर ने नाले पर बने पुल को तोड़ दिया। जिसके कारण इस रोड से निकलने वाले वाहनों से यातायात बाधित हो गया है। वही इस पुल के क्षतिग्रस्त होने से दर्जनों गांवों का संपर्क भी टूट गया है ग्रामीणों का कहना है कि यह पुल लगभग 2 साल से क्षतिग्रस्त है जिसकी शिकायत हमने कई बार स्थानीय प्रशासन से भी की है लेकिन अभी तक इस पुल का निर्माण कार्य नहीं हो पाया है। नाले का पुल टूटने से किसानों के सामने समस्या पैदा हो गई है क्योंकि इस समय किसान अपनी फसल को बेचने के लिए सरकारी क्रय केंद्र वह मंडियों में जा रहे हैं। एकत्रित हुए ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन ने शीघ्र ही इस पुल निर्माण कार्य चालू नही करवाया तो हम तहसील में जाकर धरना प्रदर्शन करेंगे

error: Content is protected !!