छात्रा ने किया महिला हेल्प डेस्क का उद्घाटन, बनी हेल्प डेस्क अधिकारी

रिपोर्ट
पंकज शाक्य
संदेश महल समाचार मैनपुरी

कुरावली/मैनपुरी जनपद मैनपुरी के एक थाना में मिशन शक्ति अभियान तहत शासन द्वारा बनाये गये महिला हेल्प डेस्क का शुभारंभ वीजी भारती इंटर कालेज की छात्रा द्वारा फीता काटकर किया। शुभारंभ के बाद क्षेत्राधिकारी दद्दन प्रसाद गौड़ द्वारा एक दिन के लिए महिला हेल्प डेस्क अधिकारी बनाकर सम्मानित किया गया।
मैनपुरी के कोतवाली कुरावली परिसर मे नवनिर्मित महिला हेल्प डेस्क कार्यालय के शुभारंभ वीजी भारती इंटर कालेज मे पढ़ रही कक्षा 10 की छात्रा कु. आरती के कर कमलो से कराकर एक दिन के लिए महिला डेस्क प्रभारी बनाकर सम्मानित किया गया। इस दौरान ग्राम सहादतपुर से फरियाद लेकर पहुंची तीन बहनें रजनी, पुष्पा व पार्वती ने बताया मेरी मां शिवकली पत्नी रामसनेही की मौत इलाज के दौरान फरीदाबाद मे 2012 मे हो गई थी।मां के नाम सहादतपुर व बसुरा मे जो जमीन थी उसका बैनामा भतीजे ओमप्रकाश ने अपनी पत्नी मीना देवी के नाम फर्जी तरीके से 2016 मे करा लिया है। महिला अधिकारी द्वारा संबंधित विभाग को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिये। इस अवसर पर सीओ दद्दन प्रसाद, प्रभारी देवेन्द्र नाथ मिश्र अजय सिंह मलिक, सुखवीर सिंह, सुरेश,विकास मोहन सिंह रमेश चन्द्र उपनिरीक्षका रेनू सहित पूरा पुलिस स्टाप मौजूद रहा।

error: Content is protected !!