संदीप शुक्ला
महादेवा बाराबंकी संदेश महल
विकासखंड सूरतगंज की ग्राम सभा लोधौरा में चारों तरफ बरसात का पानी भर जाने से जनजीवन प्रभावित हो रहा है, भारी बारिश के समय अचानक से ग्राम प्रधान के घर के बाहर लगे विद्युत पोल पर बिजली गिरने से आसपास के घरों के विद्युत उपकरण जल गए जिसमे सभी का भारी क्षति हुईं, सभी लोग सुरक्षित रहे,रात्रि में अचानक से पानी बढ़ने के कारण भारी नुकसान हुआ है जिसका किसी को भी अंदेशा नहीं था पंचायत भवन लोधौरा, उच्च प्राथमिक विद्यालय महादेव में पानी भर जाने से पंचायत भवन व विद्यालय में रखे हुए जरूरी कागजात व मशीनी उपकरण पानी में डूब जाने से खराब हो गए, ग्राम सभा के चारों तरफ सभी गांव में पानी ही पानी नजर आ रहा है लोगों के घरों के अंदर पानी पहुंच गया है जिससे रहना दुश्वार हो गया है सभी लोग अपने घरों से जानवरों के साथ पलायन होने को मजबूर हो रहे हैं सरकारी भवनों में शरण लिए है ,ग्राम सभा की जनता की परेशानियों को देखते हुए ग्राम प्रधान लोधौरा अजय कुमार तिवारी उर्फ राजन, क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि मनोज वर्मा व क्षेत्र पंचायत सदस्य सतीश यादव के साथ लोधौरा, लम्बापुर रजनापुर, महादेवा सहित पूरी ग्राम सभा का भ्रमण किया और सभी से सजग होकर रहने की अपील की और हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया लंबापुर में दो घर बरसात से गिरने की जानकारी प्राप्त हो रही है साथ-साथ लोधौरा में भी घरों की गिरने की जानकारी हो रही है, जिसका ब्यौरा तहसील प्रशासन द्वारा क्षेत्रीय हल्का लेखपाल गुरशरण से एकत्रित कराया जा रहा है जिससे हुए नुकसान का आकलन किया जा सके, उचित सरकारी मदद दिलाई जा सके, किसानो के चेहरे पर मायूसिया झलक रही हैं धान की फसल खेतों में तैयार खड़ी थी जो देखते ही देखते पानी में डूब गई,हर तरफ से किसानों के ऊपर परेशानियां पड़ती रहती हैं अभी तक जानवरों से फसल की सुरक्षा की अब पानी में आंखों के सामने फैसले जाती हुई दिख रही है जिससे किसान भुखमरी की कगार पर पहुंच सकता है परंतु क्या कर सकते हैं दैवीय आपदा के आगे किसी की नहीं चलती।