ब्यूरो रिपोर्ट
बांदा संदेश महल समाचार
हत्यारोपी पति ने पत्नी के पेट में तबडतोड वार कर लहूलुहान कर दिया। चाकू से पांच वार किए थे। पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई थी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है। हत्यारोपी को जेल भेजा गया है। शहर कोतवाल मनोज शुक्ला ने बताया कि आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया था।उसे जेल भेज दिया गया है। एएसपी ने बताया कि प्रथम दृष्टया आपसी विवाद के चलते हत्या की गई है।
जनपद बांदा के गिरवां थाना क्षेत्र के काजीपुर गांव निवासी संजो देवी (24) अपने दो बच्चों काजल (ढाई वर्ष) व प्रियांशु (डेढ़ वर्ष) के साथ छह दिन पहले मायके शहर कोतवाली क्षेत्र के कहला गांव में रहने आई थी। संजो के पिता सोहन निषाद ने बताया कि शुक्रवार दोपहर डेढ़ बजे के करीब बेटी को लेने उसका पति शिव कुमार निषाद पहुंचा।
ससुर ने पिता को बुलाने को कहा दामाद से अपने पिता गोपाली को बुलाने की बात कही। यह भी कहा कि संजो का ससुर उसका उत्पीड़न करता है, इसलिए पहले तुम्हारे पिता से बात करेंगे तब बेटी को भेजेंगे। इसके बाद दामाद शिव कुमार बहाने से संजो को आंगन में ले गया और चाकू से ताबड़तोड़ वार कर मौत के घाट उतार दिया।
घटना देख मृतका का पिता, बुआ सुनीता और दादी रमकलिया उसे पकड़ने पहुंचे, तो आरोपी चाकू की धौंस दिखाकर भागने लगा। तभी मृतका के चचेरे भाई योगेश ने उसे दबोच लिया और पुलिस को सूचना दी। जानकारी पर एएसपी लक्ष्मी निवास मिश्र, सीओ सिटी गवेंद्र पाल गौतम, शहर कोतवाल मनोज शुक्ला फोर्स के साथ पहुंचा
शहर कोतवाली क्षेत्र के कहला गांव में सोहन निषाद का मकान है। पेशे से वह मजदूर है। उसके तीन पुत्रियों में बड़ी सुधा, संजो, सुषमा और एक पुत्र पुष्पेंद्र है। पत्नी रमा है। रमा मानसिक अस्वस्थ है। उसका ग्वालियर में इलाज चल रहा है। शुक्रवार की रात परिजन उसे लेकर ग्वालियर जाने वाले थे, तभी यह घटना घटित हुई है।
घटना के दो दिन पहले हत्यारोपी पुत्री को लेने आया था, उन्होंने भेजने से मना कर दिया था। कहा था कि अपने पिता गोपाली को लेकर आओ। पहले उससे बात होगी तब वह अपनी पुत्री को भेजेंगे। शुक्रवार को दोपहर हत्यारोपी दामाद फिर उसके घर पहुंच गया और उसने यह वारदात कर डाली।